ETV Bharat / state

दुर्ग: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:07 PM IST

अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में दो दिन पहले 14 अगस्त को औद्योगिक क्षेत्र के रवि पेट्रोल पंप के पास एक युवक की लाश मिली थी. जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के आरोप में अंजोरा पुलिस ने तीन आरोपी सहित एक मददगार को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भिलाई कैंप-2 के खैरागढ़ के रहने वाले हैं. जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की मृतक की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी.

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

मृतक का गला रेतने के साथ शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था. भिलाई कैंप-2 के निवासी ने मृतक की शिनाख्त एजाज खान के रूप में की. घटनास्थल पर पुलिस ने दो धारदार चाकू भी बरामद किये थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मृतक को घुमाने के बहाने भिलाई से रसमड़ा ले गए और शराब पीने के बाद चलती गाड़ी में चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

पढे़ं: दुर्ग: गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ये है कहानी

  • तीनों आरोपी 13 अगस्त की रात में मृतक एजाज खान को घुमाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर रसमड़ा लाए.
  • पेट्रोल पंप के पास सभी ने शराब पी. इसके बाद रास्ते में आदिल अख्तर ने बीच में बैठे एजाज पर चाकू से वार कर दिया.
  • हमले से स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और चारों गिर गए, जिसके बाद अली हुसैन ने अपने पास रखे चाकू से एजाज के पेट और पीठ पर वार किए.
  • शहनवाज आलम ने चाकू से मृतक का गला रेत दिया. इसके बाद तीनों शव व हथियार मौके पर फेंक कर फरार हो गए.
Intro:अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में दो दिन पहले हुई हत्या की राज को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में अंजोरा पुलिस ने 3 आरोपी सहित एक मददगार को गिरफ्तार किया है। 3 आरोपी भिलाई कैंप-2 के और मददगार युवक खैरागढ़ रहने वाले है । पुलिस हत्या का कारण पुरानी आपसी रंजिश को बता रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी, मृतक को घूमने के बहाने भिलाई से रसमड़ा ले गए और शराब पीने के बाद चलती गाड़ी में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दुसरे दिन सभी आरोपियों खैरागढ़ भाग गए थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वालो को सलाखों के पीछे भेज दिया है .....Body:14 अगस्त को रसमड़ा के औद्योगिक क्षेत्र के रवि पेट्रोल पंप के पास एक युवक की लाश मिली ...मृतक का गला रेतने के साथ शरीर पर कई बार चाकू से वार कर मौत की घाट उतरा दिए थे मृतक की शिनाख्त भिलाई कैंप 2 निवासी एजाज खान के रुप में हुई ... घटनास्थल पर पुलिस को दो धारदार चाकू भी बरामद किये थे ...मृतक युवक की शिनाख्त के बाद पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी गई थी ..पतासाजी के दौरान जानकारी मिली की मृतक की पुरानी रंजिश भिलाई कैंप-2 निवासी आदिल अख्तर,शहनवाज आलम, अली हुसैन से था तीनो को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ी से पूछताछ की गई ....पुलिस पूछताछ में सभी आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किये है ...आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी खैरागढ़ भाग गए थे। जहां आदिल अख्तर के भाई ने उस्मान बेग बरेठपारा ने उन्हें लॉज में ठहराया था.....Conclusion:तीनों आरोपी 13 अगस्त की रात में मृतक एजाज खान को घुमाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर रसमड़ा लाए। यहां रवि गुप्ता पेट्रोल पंप के पास सभी ने शराब पी। इसके बाद स्कूटी से ग्राम जोरातराई की ओर जा रहे थे । रास्ते में आदिल अख्तर ने बीच में बैठे एजाज पर चाकू से वार कर दिया। हमले से स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और चारों गिर गए। जिसके बाद अली हुसैन ने अपने पास रखे चाकू से एजाज के पेट, पीठ पर कई वार किए। जिसके बाद शहनवाज आलम ने चाकू से मृतक का गला रेत दिया। इसके बाद तीनों शव व हथियार मौके पर फेंक कर फरार हो गए...आरोपियों की मृतक से रंजिश का पता चलने और मोहल्ले से गायब होने के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल ट्रेस करवाए तीनों आरोपी का लोकेशन एक साथ खैरागढ़ में पाया गया। इस पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को खैरागढ के एक लॉज से गिरफ्तार किया । पुलिस ने घटना में उपयोग स्कूटी को भी बरामद किया है वहीं आरोपियों का सहयोग करने के आरोप में उस्मान बेग को भी गिरफ्तार किया गया...बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ....



बाईट_रोहित झा,एएसपी,दुर्ग शहर


कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.