ETV Bharat / state

Railway news : दुर्ग भिलाई के स्टेशनों में बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी

author img

By

Published : May 4, 2023, 7:50 PM IST

रायपुर मंडल के स्टेशनों के आधुनिकीकरण और ट्रैक अपग्रेडेशन को लेकर 10 मई तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.वहीं कई ट्रेनें उरकुरा सरोना मार्ग से गंतव्य के लिए जाएंगी.एक हफ्ते तक रायपुर में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा.इस वजह से दुर्ग और भिलाई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या घट गई है.

number of passengers decreased in stations of Durg Bhilai
जानिए क्यों बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी

दुर्ग : भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के यार्ड आधुनिकीकरण और रायपुर से आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन का काम आज से शुरू हो गया है. यह काम सप्ताह भर तक चलेगा. इसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जिसका असर भिलाई दुर्ग के सभी स्टेशनों पर दिखने लगा है. लोकल ट्रेनों के रद्द होने, अनेक ट्रेनों के गंतव्य से पहले समाप्ति और लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट लतीफी से जनता परेशान हो रही है.

स्टेशनों पर भीड़ हुई कम : इस्पात नगरी के प्रमुख भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर आज अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ कम देखने को मिली. इसे रायपुर में चलने वाले आधुनिकीकरण और दूसरे लाइन के काम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने को जिम्मेदार माना जा रहा है. यह स्थिति 10 मई तक बनी रहेगी. रेलवे की ओर से पहले ही यात्रियों को जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही पहले से यात्रा की योजना बना चुके लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अनेक लोगों ने तो अपनी यात्रा स्थगित करने में ही भलाई समझी है. रायपुर दुर्ग के बीच कुछ लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिए जाने से स्थानीय स्तर पर सफर के लिए लोग अब सड़क मार्ग का सहारा ले रहे हैं.

कब तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित :10 मई तक कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी गई है. इसमें गोंदिया से भिलाई, दुर्ग और रायपुर होकर बिलासपुर तक चलने वाली मेमू लोकल और पैसेंजर श्रेणी की 20 ट्रेन रद्द की गई हैं. जबकि 65 ट्रेनों का परिचालन उरकुरा सरोना मार्ग से किया जा रहा है. वहीं लंबी दूरी की 25 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से तीन से चार घंटे विलम्ब से किए जाने का ऐलान किया गया है.

कई ट्रेनों का बदला रूट : रायपुर होकर महासमुंद और कांटाबांजी के रास्ते जाने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों को सरोना से उरकुरा परिवर्तित से बिलासपुर, झारसुगुड़ा और संबलपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है. इस वजह से महासमुंद, खरियार रोड और कांटाबांजी का सफर तय कर चुके लोगों को अपनी टिकट कैंसिल करानी पड़ी है. इसी तरह बरौनी से गोंदिया के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को गोंदिया से जबलपुर के रास्ते चलाए जाने से भिलाई - दुर्ग और रायपुर के नौकरी पेशा वर्ग की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में नहीं रुकेंगी ट्रेनें

नौकरी पेशा वर्ग को होगी परेशानी : पैसेंजर श्रेणी की अंतागढ़ से रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को भी दुर्ग तक चलाने का निर्णय लिया गया है.इससे रायपुर आने जाने वालों को आगे का सफर बस से तय करना पड़ेगा. कुछ ट्रेनों को बिलासपुर में समाप्त कर दिए जाने से भी स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ेगा.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन गोंदिया से बिलासपुर तक लोकल ट्रेनों का परिचालन करता है. इन ट्रेनों में भिलाई - दुर्ग के हजारों यात्री प्रतिदिन नौकरी और व्यवसाय के सिलसिले में आना जाना करते हैं. ऐसे यात्रियों को आज से 10 मई तक परेशानी उठानी पड़ेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.