ETV Bharat / state

Fire in Sector 9 area slum: दुर्ग के सेक्टर 9 झुग्गी बस्ती में लगी आग, 25 झुग्गियां राख, कोई हताहत नहीं

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:18 PM IST

Sector 9 area slum
सेक्टर 9 झुग्गी बस्ती में लगी आग

भिलाई के सेक्टर 9 क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते 25 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया.आग की खबर लगते ही दमकल की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया. durg latest news

लोगों के कीमती सामान राख में तब्दील
लोगों के कीमती सामान राख में तब्दील

दुर्ग : भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 9 की झुग्गी बस्तियों में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला. आग किन कारणों से लगी इस बात की जानकारी तो नहीं हुई लेकिन इस आग ने 25 गरीबों के आशियानों को राख में बदल दिया. अफरा तफरी के माहौल के बीच लोग अपने झुग्गियों के अंदर मौजूद सामानों को बचाने की कोशिश करते रहे.लेकिन आग तेजी से फैली.

25 झुग्गियां जली कोई हताहत नहीं : झोपड़ी में रहने वाले परिवार घर के सामानों को निकालने की जुगत में लगे रहे. लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. लोगों की सूचना के बाद बीएसपी दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी को भी गंभीर नुकसान नहीं हुआ है.लेकिन झुग्गी बस्ती बनाकर रह रहे लोगों का सामान जल चुका है.

No casualty in fire in Sector 9 area slum
आग लगने के बाद बस्ती का हाल

जनप्रतिनिधियों ने दिया मदद का भरोसा : इधर आग लगने की सूचना पर भिलाई महापौर नीरज पाल और विधायक देवेंद्र यादव भी मौके पर पंहुचकर पीड़ितों से मुलाकात कर पहले राहत कार्य शुरू करवाया. प्रभावितों को उचित मुआयजा दिए जाने का भरोसा जताया गया है. पीड़ित लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद जहां उनका पूरा सामना जल चुका है. वहीं खाने के लिए राशन भी नहीं बचा है. इसके साथ ही कपड़े तक सब जल गए. सब कुछ तबाह हो चुका है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में करोड़ों के चोरी का आरोपी गोवा से अरेस्ट

एक साल पहले भी लगी थी आग : इस आग में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. घर में रखे 3 से 4 सिलेंडर तक के भी फटने की बात सामने आई है. अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु ने भी प्रभावितों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया है. आग से प्रभावित लोगों को स्कूल में शेल्टर बनाकर भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.करीब एक साल पहले भी इसी तरह से सूर्या नगर इलाके की झुग्गी में आग लगी थी. जिसमें सौ से ज्यादा झोपड़ी जलकर राख हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.