दुर्ग के इन इलाकों में पुलिस करेगी नाइट पेट्रोलिंग
Updated on: Jun 18, 2022, 11:08 AM IST

दुर्ग के इन इलाकों में पुलिस करेगी नाइट पेट्रोलिंग
Updated on: Jun 18, 2022, 11:08 AM IST
दुर्ग जिले में अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अब पुलिस रात्रि गश्त करेगी. दुर्ग के एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि अपराधियों में डर पैदा करने और आम जनता पर विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार से दुर्ग शहर में रात्रि गश्त शुरू की जाएगी.
दुर्ग: दुर्ग जिले में अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अब पुलिस रात्रि गश्त करेगी. जिस इलाके में ज्यादा अपराध होंगे, उस इलाके में पुलिस अधिकारी के साथ थानेदारों के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. दुर्ग जिले में लगातार चोरी और चाकूबाजी मारपीट की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने कमर कस ली है. पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने गश्त के साथ चेकिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण
दुर्ग के एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि अपराधियों में डर पैदा करने और आम जनता पर विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार से दुर्ग शहर में रात्रि गश्त शुरू की है. जिस इलाके में ज्यादा अपराध हो रहे हैं, सबसे पहले उस क्षेत्र में पुलिस गश्त करेगी.
इन इलाकों पर रहेगा चेक गश्त प्वाइंट
- मिलन चौक कैम्प-2
- दुर्गा विद्यालय के पास थाना छावनी
- पोट्टी रामलू चौक कैम्प-1,
- केपीएस चौक थाना सुपेला
- जुनवानी चौक स्मृतिनगर चौकी
- जलेबी चौक थाना छावनी
- अंडा चौक थाना खुर्सीपार
- तालपुरी पारिजात कालोनी के अंदर थाना भिलाईनगर
