ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, आईसीयू में मजदूर की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 2:36 PM IST

Major accident in Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हुआ है.जिसमें ठेका श्रमिक को चोट आई है. गंभीर हालत में ठेका श्रमिक को प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.जहां आईसीयू में मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.

Major accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा

भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.बुधवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया.जिसमें ठेका श्रमिक को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि क्रेन के माध्यम से शिफ्टिंग का काम चल रहा था.तभी क्रेन का भारी भरकम हुक की चपेट में ठेका श्रमिक आ गया. जिसमें उसके कमर और सीने में गंभीर चोट आई है.

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मजदूर भर्ती : हादसे की खबर लगते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे . मेन मेडकिल पोस्ट में प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायल श्रमिक को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां मजदूर का इलाज जारी है.सेक्टर 9 हॉस्पिटल की आईसीयू में ठेका श्रमिक को भर्ती किया गया है.जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूर लोधी पारा न्यू खुर्सीपार भिलाई का निवासी है.

कैसे हुआ हादसा ?: बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में काम चल रहा था. ठेका कंपनी के मालिक हितेश भाई पटेल का मजदूर बाबूलाल हादसे की चपेट में आ गया.स्क्रैप बकेट को क्रेन में फंसाते समय दुर्घटना हुई.जिसमें मजदूर के सीने में चोट लगी. दाहिने तरफ टक्कर लगने से मजदूर वहीं गिर पड़ा.अंदरूनी चोट के कारण मजदूर बेहोश हो गया.हादसे के बाद तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया.

शिफ्ट में कार्य के दौरान हादसा : आपको बता दें कि यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के फिशिंग एरिया में हादसा हुआ है. बीएसपी में ठेका मजदूरों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. आउट सोर्सिंग का दायरा बढ़ने से नियमित कर्मचारियों की संख्या कम हो रही है. जिसके कारण काम के दौरान सुपरविजन नहीं हो पा रहा है.यही वजह है कि ठेका मजदूर हादसे की चपेट में आ रहे हैं.

पेंड्रा में घना कोहरा, सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.