ETV Bharat / state

महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स से जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराया

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:01 AM IST

भिलाई संयंत्र के प्रवर्तन विभाग टीम ने महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स पर कार्रवाई किया. इनसे जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराया. इन्होंने जमीन पर अवैध कब्जा किया था.

bhilai plant
दुर्ग में जमीन से खाली कराया अवैध कब्जा

दुर्ग: भिलाई संयंत्र के प्रवर्तन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से खुर्सीपार के जीई रोड स्थित महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स से जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराया. इन्होंने बीएसपी की बेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. इस जमीन की कीमत 11 करोड़ रुपये मानी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: बकोरी बांध का गेट टूटने से कई घरों में घुसा पानी

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्रवाई: इस परिसर को खाली करने के लिए सम्पदा न्यायालय द्वारा 2004 में डिक्री पारित हुई थी. इसके परिपालन में खुर्सीपार पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्रवाई की गई. जिस परिसर को सील किया गया, जिसमें 23593 वर्गफीट भूमि अनाधिकृत रूप से कब्ज कर भूमि लिया गया था. इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 11 करोड़ रुपये है.

प्रवर्तन विभाग सख्त: प्रवर्तन विभाग ने स्पष्ट तौर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की देनदारियों का शीघ्र भुगतान करें. किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा मकान और आवास को शीघ्र छोड़ दें. अन्यथा इस प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बीएसपी के बड़े भू-भाग जो नेवई, उमरपोटी कुटेला भाटा, जीई रोड आदि जगहों पर हैं. इन पर भी कतिपय लोगों ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया है. इस कार्रवाई को चेतावनी समझ शीघ्र कब्जा छोड़े अन्यथा प्रवर्तन विभाग बलपूर्वक अपनी संपत्ति को कब्जा मुक्त करा सकता है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.