ETV Bharat / state

दुर्ग: घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:04 AM IST

भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in the house
घर में लगी आग

दुर्ग: भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी भी झुलस गया.

घर में लगी आग


दर्दनाक हादसा: मकान में आग लगने से एक महिला समेत 23 बकरियों की मौत

आग से करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मकान मालिक ने फायर कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

बस्तर: 8 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

बस्ती का रास्ता संकरा होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम ने घर की छत पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की. दो सिलेंडर भी मकान के अंदर रखे हुए थे. दमकलकर्मी किसी तरह मकान के अंदर घुसे और दोनों सिलेंडरों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. आग बुझाते समय एक दमकलकर्मी नागेश मारकंडे के ऊपर खपरा और शीट गिर गई, जिससे वे झुलस गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.