ETV Bharat / state

SPECIAL: क्राइम का गढ़ बना दुर्ग, 49 दिनों में 181 चोरी की घटना !

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 11:11 PM IST

CRIME
क्राइम

छत्तीसगढ़ में चोरी, डकैती, लूट जैसी वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही है. दुर्ग में बीते 49 दिनों में करीब 181 चोरियां हुई हैं. ये आंकड़े 3 साल की तुलना में सबसे अधिक हैं, जो सबको चौंका रहे हैं.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में चोरी, डकैती, लूट जैसी वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं. दुर्ग जिले में बीते 49 दिनों में करीब 181 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. ये आंकड़े पिछले 3 सालों की तुलना में सबसे अधिक हैं, जो सबको चौंका रहे हैं.

क्राइम का गढ़ बना दुर्ग

लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों में बंद होने की वजह से अपराध के आंकड़ों में गिरावट आई थी. लेकिन अनलॉक होते ही चोरी, डकैती और लूटपाट की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं. दुर्ग जिले के कई रिहायशी इलाकों में चोरियां हुई हैं. शातिर चोर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं.

दुर्ग: शिकंजे में शातिर चोर गिरोह

दुर्ग पुलिस के मुताबिक कई सूने मकानों में चोर धावा बोल चुके हैं. हालांकि पुलिस ने भी कई चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. दुर्ग जिले में महज 49 दिनों में ही 181 चोरी की घटनाएं सामने आई है. यह ऐसे आंकड़ें है जो पिछले तीन वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है.

नैनाराम के नयन रह गए खुले के खुले, जब मिला ₹43 लाख का आयकर का नोटिस

22 थानों में चोरी की घटनाएं

लॉकडाउन के बाद जैसे-जैसे सामान्य स्थिति लौटने लगी, तो चोरी और लूट की घटनाएं बढ़नी शुरू हो गई है. नए साल को दो माह भी पूरे नहीं हुए हैं. दुर्ग जिले में चोरी, लूटपाट और डकैती के आंकड़े चौकाने वाले हैं. आंकड़ों को देखकर स्मार्ट पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं.

साइबर ठगों के निशाने पर लग्जरी गाड़ियां

49 दिन में 35 घरों में बोला धावा
चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 49 दिन में चोर 35 घरों पर धावा बोल चुके हैं. जहां से कीमती सोने- चांदी के साथ लाखों के कैश ले उड़े हैं.

कैदी खुदकुशी मामला: ड्यूटी में तैनात दो प्रहरी निलंबित

घरों में सबसे ज्यादा चोरियां टॉउनशिप में
मकानों में चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं सेक्टर एरिया में घटी है. भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 5 मकानों में चोरी हो चुकी है. दुर्ग कोतवाली में 3, जामुन में 2, सुपेला में 3, पुलगांव में 2, पाटन में 1, रानी तराई में 3 चोरी हुई. फैक्ट्री, मंदिर, धान और सरकारी दफ्तरों में चोरी के आधा दर्जन मामले सामने आए हैं. हर साल टाउनशिप में ही मामले दर्ज होते हैं.

बाजार और पार्किंग में बाइक चोरी
सेक्टर एरिया में सबसे ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. भिलाई नगर थाने में ही 17 बाइक चोरी की केस हुए. सुपेला थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के 16 और दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 मामले दर्ज हैं. मार्किट एरिया, पार्किंग, ग्राउंड से ज्यादातर बाइक चोरी हुई है. पुलिस ने स्पॉट चिन्हित कर रखे हैं, लेकिन इसके बाद भी चोरी रुक नहीं पा रही है.

इस साल सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं
पिछले 2 साल के शुरुआती 49 दिनों की तुलना में इस बार अब तक चोरी की सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं. 2020 में 78 और 2019 में 64 चोरियां हुई थी. इस साल यह संख्या 100 पहुंच चुकी है. चोरी की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को तेजी से नहीं पकड़ पा रही है. पुलिस गिरफ्त से बाहर होने की वजह से चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.

दुकानों में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं
दुर्ग थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा दुकानों में चोरी हुई है. कोतवाली थाने में कम केस दर्ज है. इनमें से 7 दुकानों में एक ही रात चोरी हुई थी. पीएसटीएन डाटा के हिसाब से पुलिस चोरों की तलाश में पिछले 10 दिन से मुंबई में है. अभी सफलता नहीं मिल पाई है. सुपेला चौक पर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चादर गैंग का कोई सुराग नहीं लग सका है.

सीसीटीवी कैमरे की मांग
रिहायशी इलाकों पर लगातार हो रही चोरी से लोग दहशत में हैं. ऐसे में लोगों का मानना है कि चौक चौराहों पर CCTV कैमरे लगाने चाहिए. ताकि चोरी की घटना पर नकेल कसा जा सके. स्थानीय मृत्युंजय ने कहा कि प्रशासन को गश्त बढ़ानी चाहिए. मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए. टॉउनसिटी में रहने वाली लक्ष्मी साहू कहती हैं कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं.

शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए

पुलिस को इस पर लगाम कसने के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए. इससे न सिर्फ चोरी की घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि छेड़छाड़ की घटना भी कम होंगी. सेक्टर 7 निवासी अंजू साहू ने कहा कि घर से निकलते वक्त घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए. बाहर जाएं तो सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट नहीं करनी चाहिए. इससे चोर सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस को चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

केस- 1
दुर्ग के कोतवाली थाना अंतर्गत 14 जनवरी की रात तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई थी. आरोपियों ने पुराना बस स्टैंड स्थित दुकान का शटर उठाकर गल्ले में रखें 10 हजार, प्रियंका कॉन्प्लेक्स स्थित नवकार मेडिकल स्टोर से 1 लाख 80 हजार, जैन मेडिकल से 50 हजार और नवकार बर्तन भंडार से 63 हजार की चोरी हुई. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से यूपी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

केस- 2
मोहन नगर थाना क्षेत्र में 1 फरवरी को ताला चाबी बनाने का झांसा देकर अमृत सिंह भाटिया के घर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नगद और 4 लाख रुपये की सोने के गहने लेकर फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुए चोरी की घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने सिटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की, जिसमें पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. राजस्थान के बांसवाड़ा से चोरों को धर दबोचा गया.

इन थानों में चोरी की घटनाएं
वैशाली नगर 3, अमलेश्वर 3, उतई 5, पुलगांव 8, सुपेला 23, पाटन 7, नेवई 9, नंदनी 9, रानीतराई 9, कुम्हारी 1, जामुन 9, दुर्ग कोतवाली 30, भिलाई नगर 31, छावनी 9, बोरी 2, भट्टी 11, पुरानी भिलाई 8 और खुर्सीपार में 5 चोरियां हुईं.

इस साल कुल चोरी
मकान- 35
दुकान- 15
बाइक- 66
मोबाइल- 24

2019 में चोरी
चोरी- 64
लूट- 5
डकैती- 0

2020 में चोरी
चोरी- 78
लूट- 7
डकैती- 0

2021 में चोरी
चोरी- 181
लूट- 4
डकैती- 1

बेरोजगारी एक बड़ा कारण
क्राइम मामले के जानकार और रिटायर्ड डीएसपी मुकेश सिन्हा ने कहा कि ये चोरियां लोकल स्तर के लोग कर रहे हैं. कोरोना की वजह से बेरोजगार होने वाले ज्यादातर लोग अपनी आजीविका के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो फैक्ट्रियों में काम करते थे. फैक्ट्रियों के बंद होने या निकाले जाने के बाद इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं.

Last Updated :Feb 22, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.