ETV Bharat / state

खुड़मुड़ा हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:30 PM IST

गृहमंंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जल्द पुलिस खुड़मुड़ा हत्याकांड का खुलासा करेगी. 5 संदेहियों की नार्को टेस्ट कराने पुलिस की टीम अहमदाबाद गई थी. एक महीने बाद वापस लौटी तो संदेहियों का पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट हुआ.

khudramuda murder case in durg, home minister tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा इलाके खुड़मुड़ा में हुए हत्याकांड का मामला लगभग सुलझ गया है. 87 दिनों बाद पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का बेटा ही निकला. आरोपी बेटे ने साजिश रच कर पूरे परिवार को 21 दिसंबर को मौत के घाट उतार दिया था. गृहमंंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में जल्द खुलासा होने की बात कही है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

नार्को टेस्ट से हुआ खुलासा

21 दिसंबर को सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी. पुलिस लगातार मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी. मामले में कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने कोर्ट में नार्को टेस्ट की अनुमति ली. 5 लोगों का नार्को टेस्ट कराया गया. नार्को टेस्ट से पुलिस को अहम क्लू मिला. आरोपी गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई सबूत मिले. तीन अन्य आरोपियों ने गंगाराम का साथ देना बात कही. आरोपी गंगाराम ने 4 एकड़ की जमीन हथियाने के चक्कर में अपने ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा डीजीपी जल्द कर सकते हैं.

'खुड़मुड़ा हत्याकांड में जल्द मिलेगी सफलता, 3 संदेहियों का होगा नार्को टेस्ट'

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

खुडमुड़ा हत्याकांड मामले में 5 संदेहियों की नार्को टेस्ट कराने पुलिस की टीम अहमदाबाद गई थी. एक महीने बाद वापस लौटी तो संदेहियों का पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट हुआ. हाईप्रोफाइल मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है.

जल्द होगा खुलासा: गृहमंत्री

ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन बाई के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लंबा समय लग गया. इस पूरे मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि खुड़मुड़ा मामले में जल्द खुलासा होगा. पुलिस हत्यारे तक पहुंच चुकी है. उससे पूछताछ भी चल रही है.मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस एक दो दिनों में खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.