ETV Bharat / state

सूचना से नहीं अब सूंघने से मिलेगा गांजा, डॉग्स को दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में अब नशा तस्करों की खैर नहीं होगी. गांजा, अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों को पकड़ने के लिए प्रदेश में पहली बार डॉग स्क्वॉड (dog squad) को नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग (narcotics and rescue training) दी जाएगी.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
डॉग्स को दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में सालों से हत्या, लूट, बम खोजने संबंधित घटनाओं की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड लगाए जाते हैं. वहीं अब इनकी मदद गांजा, अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में भी की जाएगी. छत्तीसगढ़ में पहली बार डॉग स्क्वॉड (dog squad) को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. भिलाई स्थित श्वान प्रशिक्षण केंद्र (Dog Training centre in Bhilai) में खोजी कुत्तों (Detection dog) को पहली बार नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग (narcotics and rescue training दी जाएगी.

डॉग्स को दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

भिलाई के नेहरू नगर स्थित सीएएफ 7वीं वाहिनी के श्वान प्रशिक्षण केंद्र (Dog Training centre in Bhilai) में खोजी कुत्तों को पहली बार नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके पहले यहां पर सिर्फ स्नीफिंग और ट्रैकिंग की ही ट्रेनिंग दी जाती थी. प्लाटून कमांडर और श्वान प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि हाल ही में यहां बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के 10 बच्चों का जन्म हुआ है. इसके अलावा लेबराडोर नस्ल के तीन बच्चे दान में मिले हैं. इनमें से 2 कुत्तों को नारकोटिक्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स

इससे पहले यहां स्नीफिंग में विस्फोटक, बारूद और अन्य सामान खोजने का काम करते हैं. वहीं ट्रैकिंग में चोरी, हत्या और लूट के संदिग्धों तक पहुंचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, लेकिन पहली बार डॉग्स को नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी जाएगी. डॉग्स को चरस, ब्राउन शुगर, हेरोइन, अफीम और गांजा जैसे नशीले पदार्थों को सूंघकर खोजने की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं रेस्क्यू में मलबे या सामान के ढेर के नीचे दबे लोगों को खोजना भी सिखाया जाएगा.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स

514 बम और 384 केस का पता लगा चुके हैं प्रशिक्षित कुत्ते

श्वान प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा ने बताया 88 डॉग प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ हैं. प्रदेश में डॉग स्क्वायड ने 514 बम का पता लगाया है. जबकि मर्डर, चोरी, लूट जैसे करीब 384 केसेस का पर्दाफाश डॉग स्क्वायड की टीम कर चुकी है. इसके अलावा हर माह लगातार 4 से 6 केस को डॉग स्क्वॉड की टीम सॉल्व्ड कर रही है.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स

सुरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि 16 श्वान अगले डेढ़ साल के भीतर सेवानिवृत्त हो जाएंगे. तब तक दान में मिले और जन्मे बच्चों का प्रशिक्षण पूरा किया जाएगा और वह खाली हुए जिलों में पदस्थ कर दिए जाएंगे.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स

'शहर के वफादारों' के लिए बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला डॉग केनाल

बीजापुर और सुकमा में सबसे अधिक डॉग्स तैनात

भिलाई के श्वान प्रशिक्षण केंद्र से सबसे अधिक डॉग्स नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात हैं, इनमें से सबसे अधिक बीजापुर में 8 श्वान हैं, जिनमें से 6 बम ट्रैकर और 2 खोजबीन करने वाले कुत्ते हैं. इसके बाद सिटी जेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर में 6, सुकमा में 5, राजनांदगांव में 5, रायपुर में 5 और बिलासपुर में 5 डॉग्स हैं. एसटीएफ बघेरा दुर्ग में 4, कोंडागांव में 4 समेत अन्य जिलों में भी कुल 88 डॉग्स की पोस्टिंग है.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स

पिछले दो साल में 32 डॉग्स का हुआ जन्म

भिलाई श्वान प्रशिक्षण केंद्र खुलने से पुलिस दल में शामिल डॉग्स की दूसरे राज्यों से खरीदी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. पिछले साल यहां 22 बच्चों का जन्म हुआ था. इस बार 10 बच्चों का जन्म हुआ है. सबसे तेजतर्रार और समझदार बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के डॉग के बच्चे को ट्रेंड करके उन्हें पुलिस दल में शामिल किया जा रहा है.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
डॉग्स को दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

भिलाई 7वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कमांडेंट विजय अग्रवाल ने बताया कि श्वान प्रशिक्षण केंद्र में स्नीफिंग और ट्रैकिंग के साथ ही नारकोटिक्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिन जिलों में इसकी जरूरत होगी, वहां भेजे जाएंगे. हमारे यहां 10 बेल्जियम शेफर्ड और 3 लेब्रा डॉग हैं. जिनमें से ज्यादातर डॉग्स को स्नीफिंग और ट्रैकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद कुछ डॉग्स को नारकोटिक्स की ट्रेनिंग देंगे.

first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
डॉग्स को दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ में डॉग स्क्वॉड की पिछले कुछ वर्षों की उपलब्धि

  • 2005 से अब तक 907 बड़े केस और बम ट्रैक किए.
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    डॉग्स के बच्चे
  • 88 डॉग्स ने 514 बम और 384 केस सॉल्व करने में की मदद.
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    श्वान प्रशिक्षण केंद्र भिलाई
  • 2 हजार से अधिक छोटे केसेस में कई मदद.
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    डॉग्स के बच्चों के साथ CAF कमांडेंट विजय अग्रवाल
  • जनवरी 2020 में 16 जिलों में 100 चोरी और 66 विस्फोटक तलाशे.
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    डॉग्स के बच्चों के साथ CAF कमांडेंट विजय अग्रवाल
  • 88 डॉग्स में 40 बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के हैं.
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    डॉग्स के बच्चों के साथ CAF कमांडेंट विजय अग्रवाल
  • ये डॉग्स एक बार मे 12 किमी जा और 12 किमी आ सकते हैं
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    ट्रेनिंग लेते हुए डॉग्स
  • बेल्जियम शेफर्ड के 3 कुत्तों से 2019 में 22 श्वान का जन्म
    first-time-in-chhattisgarh-narcotics-and-rescue-training-will-be-given-to-dogs-in-durg
    डॉग्स के बच्चे
  • अप्रैल 2021 में 10 डॉग्स का जन्म
Last Updated : Jun 14, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.