ETV Bharat / state

CM Bhupesh Youth Meeting Program : दुर्ग में सीएम भूपेश का युवाओं से भेंट मुलाकात, ईडी और आईटी के बहाने मोदी सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:10 PM IST

CM Bhupesh Youth Meeting Program दुर्ग में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने संभाग के सात जिलों से आए युवाओं से जयंती स्टेडियम भिलाई में संवाद किया.

CM Bhupesh Youth Meeting Program
सीएम भूपेश का युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम

सीएम भूपेश का युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम

भिलाई : चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल युवाओं से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग संभाग में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने युवाओं के साथ सीधा संवाद किया. जिसमें दुर्ग संभाग के हजारों युवाओं ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण के लिए अपने विचार व्यक्त किए.

सीएम भूपेश ने युवाओं से किया सीधा संवाद : इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया.फीडबैक के दौरान युवाओं ने सीएम भूपेश बघेल से कई तरह की मांगें की.जिसके बाद सीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन युवाओं को दिया.सीएम भूपेश बघेल ने मंच से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना करने की घोषणा की. इस सेंटर को 15 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. जिसमें 10 हजार वर्ग फीट में स्टार्टअप इकाइयों के लिए जगह और लैब उपलब्ध होगा.

राहुल गांधी पर एससी के फैसले का किया स्वागत : वहीं मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता. विपक्ष राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से सिद्ध हो गया है कि भारत लोकतांत्रिक देश है.

''मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी और आईटी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए.सीएम भूपेश के मुताबिक 200 से अधिक बार छापे मारे जा चुके हैं. कभी 200 करोड़, कभी 500 करोड़ तो कभी 2200 सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया जाता है. संपत्ति जो भी जब्त की गई है. उसकी रकम कुल मिलाकर 500 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छूती है. भारतीय जनता पार्टी की दो मजबूत विंग है आईटी और ईडी. लेकिन आईटी और ईडी बीजेपी को चुनाव में वोट नहीं दिला पाएगी.''-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़

युवाओं को स्थानीय रोजगार बढ़ाने का दिया भरोसा : इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बैंगलोर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए 12% जीएसटी लगाने के निर्णय की भी बात कही. सीएम के मुताबिक वो इस निर्णय को वापस लेने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करेंगे. यदि अनुरोध के बाद भी निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो 12% जीएसटी राशि का भार छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने टाटा कंपनी से एग्रीमेंट किया है, जिसमें 36 आईटीआई का उन्नयन होगा. यह 1186 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है.इससे 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार की संभावना होगी.भिलाई से महिंद्रा टेक के साथ बीपीओ चलाने की बात हुई है.जिसमें रोजगार भी बढ़ेगा.

Bhent Mulakat With Youth: भूपेश बघेल ने युवाओं से साझा किया सीएम बनने तक का सफर, छात्र साहू के लिए बोले- 25 साल उम्र होती तो दिलाते टिकट
Bhupesh Baghel Bhent Mulakat: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी वैकेंसी
Raipur Bhent Mulakat: इंडोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवाओं को दे सकते हैं बड़ी सौगात


आपको बता दें कि रायपुर और बिलासपुर के बाद मुख्यमंत्री ने दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेट मुलाकात कार्यक्रम किया.इस भेट मुलाकात में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,दुर्ग संभाग के विधायक समेत दूसरे जनप्रतिधि भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.