ETV Bharat / state

दुर्ग में सड़क हादसा: भिलाई नगर निगम के वाहन ने साइकिल सवार को कुचला

दुर्ग के भिलाई स्मृति नगर चौकी के पास निगम के हाइवा की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो ( road accident in Durg) गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है.

road accident in Durg
दुर्ग में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 5:11 PM IST

दुर्ग: भिलाई के अवंती बाई चौक कोहका में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो ( road accident in Durg) गया. यहां पर निगम की हाइवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दरअसल, निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा की ठोकर से साइकिल सवार नीचे जा (Hyva of Durg Corporation crushed man) गिरा. उसके बाद उसका सिर चक्के के नीचे आ गया. बुरी तरह कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक वहां से भाग गया.

यूं हुआ हादसा: सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा को जब्त कर लिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस विषय में स्मृति नगर प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि "रविवार सुबह अवंती बाई चौक के पास ये हादसा हुआ है. यहां पर निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा सीजी 7 सीबी 0745 ने अवंती बाई चौक पर टर्न लेकर सूर्या मॉल की ओर निकल रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक की मौत हो (Youth dies in Bhilai road accident) गई. युवक जब टर्निंग ले रहा था तब हाइवा चालक उसे देख नहीं पाया और उसे ठोकर मार दी".

दुर्ग में सड़क हादसा

यह भी पढ़ें: कोरबा की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, शहर में पसरा मातम!

मछली विक्रेता था मृतक: बताया जा रहा है कि मृत युवक मछली विक्रेता था. सुबह मछली बेचने के लिए ही जा रहा था. हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को घेर लिया. लोगों का कहना है कि व्यस्त चौराहा होने के कारण यहां हमेशा वाहनों का जमघट लगा रहता है. यहां लंबे समय से यहां यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की जा रही है. लेकिन पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रहा. लोगों का आरोप है कि आज का हादसा भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. यहां यदि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जवान होता तो यह हादसा टल सकता था.

दुर्ग: भिलाई के अवंती बाई चौक कोहका में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो ( road accident in Durg) गया. यहां पर निगम की हाइवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दरअसल, निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा की ठोकर से साइकिल सवार नीचे जा (Hyva of Durg Corporation crushed man) गिरा. उसके बाद उसका सिर चक्के के नीचे आ गया. बुरी तरह कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक वहां से भाग गया.

यूं हुआ हादसा: सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा को जब्त कर लिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस विषय में स्मृति नगर प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि "रविवार सुबह अवंती बाई चौक के पास ये हादसा हुआ है. यहां पर निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा सीजी 7 सीबी 0745 ने अवंती बाई चौक पर टर्न लेकर सूर्या मॉल की ओर निकल रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक की मौत हो (Youth dies in Bhilai road accident) गई. युवक जब टर्निंग ले रहा था तब हाइवा चालक उसे देख नहीं पाया और उसे ठोकर मार दी".

दुर्ग में सड़क हादसा

यह भी पढ़ें: कोरबा की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, शहर में पसरा मातम!

मछली विक्रेता था मृतक: बताया जा रहा है कि मृत युवक मछली विक्रेता था. सुबह मछली बेचने के लिए ही जा रहा था. हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को घेर लिया. लोगों का कहना है कि व्यस्त चौराहा होने के कारण यहां हमेशा वाहनों का जमघट लगा रहता है. यहां लंबे समय से यहां यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की जा रही है. लेकिन पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रहा. लोगों का आरोप है कि आज का हादसा भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. यहां यदि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जवान होता तो यह हादसा टल सकता था.

Last Updated : Jun 5, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.