ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 1:46 PM IST

Murder case in Durg
दुर्ग में हत्या का मामला

दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र के गांव में हत्या का मामला (murder case) सामने आया है. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई की पारिवारिक विवाद के चलते हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया.

दुर्ग: जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के ढाबा गांव में पारिवरिक विवाद के चलते सगे बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या (Murder) कर दी. आरोपी बड़े भाई ने हथौड़े (hammer) से छोटे भाई के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के तालाब के पास जाकर छिप गया था. जिसके बाद पुलिस (police) ने उसे तालाब के पास से गिरफ्तार (arrest) कर लिया है.

बिलासपुर के पीपर पारा गांव में बेटे ने रेता पिता का गला, मौत

क्या है पूरा मामला-

ढाबा गांव के परिवार में उस समय मातम का माहौल छा गया, जब सगे भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी लोकेश यादव ने अपनी पत्नी से समय पर खाना बनाने को कहा. पत्नी के खाना नहीं बनाने पर आरोपी लोकेश ने पत्नी से मारपीट करना शुरू कर दिया. पत्नी जान बचाने के लिए अपने देवर रवि के घर जाकर छिप गई.

आरोपी लोकेश ने अपनी पत्नी से बाहर निकलने को कहा. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच-बचाव करने आई रवि की पत्नी को लोकेश ने मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद खाना खा रहे रवि ने रोकने का प्रयास किया. तभी गुस्से में आकर लोकेश ने घर मे रखे हथौडे़ (hammer) से रवि के सिर पर दो बार हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही रवि की मौत हो गई.

कोरिया में बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, शराब की लत से था परेशान

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी लोकेश मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी लोकेश की रात भर गांव में तलाश कर तलाब के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि कुम्हारी थाना के ढाबा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. इसकी सूचना मिली.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरोपी लोकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.