डेंगू के मिले 4 नए मरीज, भिलाई क्षेत्र का मामला

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:46 AM IST

भिलाई में डेंगू

दुर्ग के भिलाई में डायरिया के बाद डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं. बीएसपी और नगर निगम ने दवा का छिड़काव कर रहे हैं. भिलाई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. इसका असर भिलाई क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. ज्यादातर डेंगू के मरीज भिलाई में ही मिल रहे हैं, जो भिलाई निगम और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. हालांकि नगर निगम भिलाई द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और एरिया में छिड़काव किया जा रहा है.

जिला स्वास्थ्य विभाग भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. बावजूद इसके डेंगू के रोकथाम पर कोई विशेष सफलता नहीं मिल रही है. एक बार फिर भिलाई क्षेत्र में ही डेंगू के 4 नए मरीज मिले हैं. वैसे इस साल डेंगू के कुल 97 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से इलाज के लिए केवल 4 ही मरीज भर्ती है. शेष 93 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मलेरिया वैक्सीन पर हो रहा काम, बंगाल में जल्द होगा दूसरे चरण का ट्रायल

जिला मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डेंगू के मिले 4 मरीजों में कैंप 12 संतोषी पारा भिलाई का एक 6 वर्षीय बालक शामिल हैं. इसका इलाज शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में चल रहा है. इसके अलावा सेक्टर 2 की डेंगू पीड़ित 13 वर्षीय किशोरी का इलाज स्पर्श अस्पताल भिलाई में जारी है.

स्पर्श अस्पताल में एक 19 वर्षीय युवक का भी इलाज चल रहा है. डेंगू पीड़ित यह युवक हुडको भिलाई का बताया गया है. एक अन्य सेक्टर 1 का 26 वर्षीय युवक भी डेंगू पीड़ित बताया गया है. जिसका इलाज भी बीएम शाह अस्पताल में चल रहा है. इस वर्ष ट्रैवल हिस्ट्री वाले डेंगू मरीजों की संख्या 24 है. इस वर्ष डेंगू के कुल 97 केस सामने आ चुके, इनमें से 4 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.