ETV Bharat / state

दुर्ग में चलती बाइक पर रोमांस करते दिखे कपल, चालान कटा तो उतरा प्यार का भूत

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 3:17 PM IST

couple romance on moving bike:दुर्ग में चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स पर चालानी कार्रवाई की है. वायरल वीडियो दुर्ग के एनएच-56 का है.

couple romance on moving bike
दुर्ग में चलती बाइक पर रोमांस करते दिखे कपल

चलती बाइक पर रोमांस करते दिखे कपल

दुर्ग: दुर्ग में चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि फिल्मी अंदाज में कपल एक दूसरे को जकड़कर पकड़े हुए हैं. दोनों दुर्ग के एनएच-56 पर बाइक से कहीं जा रहे हैं. पास के ही किसी वाहन ड्राइवर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चलती बाइक पर रोमांस करते दिखे कपल: इधर, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चलती बाइक पर इश्क फरमाने वाले युवक का 4 हजार रुपए का चालान काटा है. बताया जा रहा है कि युवक मैकेनिक है और अपने कस्टमर की बाइक से गर्लफ्रेंड को घुमाने जा रहा था. इस दौरान दोनों बाइक पर ही खुलेआम रोमांस कर रहे थे. किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद शख्स ने यातायात पुलिस को वीडियो भेज दिया और इसकी शिकायत भी कर दी. शिकायत के बाद यातायात पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक का चालान 4 हजार रुपए का काटा.

चालान काटने के बाद भी नहीं कम हो रही ऐसी घटनाएं: बता दें कि ऐसी अधिकतर घटनाएं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के साथ ही रायपुर और बिलासपुर में देखने को मिलती है. पुलिस ने कई मामलों में मनचले वाहन चालकों पर 10 हजार तक का चालान काटा है. इसके साथ ही अन्य कार्रवाई भी की है. लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लगातार हम चौक-चौराहों पर चेकिंग की कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसा कोई वीडियो हमारे पास आता है तो हम तुरंत नंबर प्लेट के माध्यम से उन तक पहुंच जाते हैं. उनका चालान काटा जाता है. साथ ही उनको समझाइस भी दी जाती है कि आगे से ऐसा ना हो. बावजूद इसके ऐसे मामलों में बढ़ोतरी ही देखी जा रही है. यही लापरवाही भीषण दुर्घटना का कारण बनता है, जिससे लोगों की जान चली जाती है.

कबीरधाम में तेज रफ्तार का कहर, 24 घंटे में चार हादसे, 4 लोगों ने गवाई जान
बस्तर में भूमकाल आंदोलन पार्ट 2 की तैयारी ! कांकेर के चिलपरस में आदिवासियों ने कहा- धधक रही आग
छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.