ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया केस, इस जिले में मिला मरीज, कोविड से हो जाएं सावधान नहीं तो होगी परेशानी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:26 AM IST

new variant of Corona again scared Chhattisgarh People
दुर्ग शहर में हुई कोरोना की एंट्री

Corona positive woman found in Durg कोरोना संक्रमण को अगर आप हल्के में ले रहे हैं तो आप पर ये मुसीबत भारी पड़ने वाली है. स्वास्थ्य विभाग की जो रिपोर्ट सामने आई है वो आपके भी होश उड़ा देगी.

दुर्ग: कोरना के फिर से बढ़ते खतरे को लेकर आप अगर सावधान नहीं हैं तो बड़ी भूल कर रहे हैं. दरअसल दुर्ग में मुंबई से लौटी महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. महिला ने दुर्ग आते ही तबीयत खराब होने पर अपना एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला का अब आरटीपीसीआर टेस्ट शनिवार को किया जाएगा. आरटीपीसीआर टेस्ट में भी अगर महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर ये चिंता का सबब सरकार और लोगों के लिए होगा. पीड़ित महिला एक हफ्ते पहले ही मुंबई से लौटी है. महिला अपने रिश्तेदार के पास मुंबई गई थी. आने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब चल रही थी जिसके बाद उसने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला.

आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा: दुर्ग स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शनिवार को महिला का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा. आरटीपीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आता है तो फिर महिला को अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है. आरटीपीसीआर रिपोर्ट से ये भी पता चलेगा कि महिला किस वायरस के वैरिएंट से पीड़ित है.

''कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सभी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की जांच हो रही है.अगर कोई पॉजिटिव केस मिल रहा है, तो उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग करने के लिए सैम्पल रायपुर एम्स भेजा जा रहा है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दुर्ग जिले में भी पर्याप्त व्यवस्था है. सर्दी खांसी बुखार या कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण नजर आते हैं तो अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है'' - डॉ. सीबीएस बंजारे, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, दुर्ग


किन बातों का रखें ध्यान: सर्दी खासी और लगातार बुखार रहने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या फिर स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराएं. अगर आपको वायरल इनफेक्शन भी होता है तो खुद को छोटे बच्चों से दूर रखें. गर्म पानी का लगातार सेवन करते रहें. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी वाले फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. अगर आपकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टर ने आपको होम आईसोलेशन में रहने कहा है. ऐसे में आप घर में होम आईसोलेट रहें साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें. हाथों को भी लगातार साफ करते रहें. साफ सफाई से कोरोना दूसरे तक नहीं फैल पाएगा.

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग से मिले 3 नए संक्रमित
Corona Virus new variant छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का खौफ
MP News: कोरोना महामारी के बाद वायरल फीवर हुआ बहरूपिया, RSV के कारण मिल रहे खतरनाक लक्षण, सागर मेडिकल काॅलेज में अध्ययन
Last Updated :Dec 25, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.