ETV Bharat / state

पैन कार्ड अपडेट कराते वक्त रहें सावधान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान !

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:52 PM IST

ठगी के मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ में सक्रिय (Cheating in name of updating PAN card in Durg) हैं. दुर्ग में पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी की घटना हुई (Cheating through updating PAN card in Durg) है. एसएमएस के जरिए लिंक आया जिसमें पैन कार्ड अपडेट कराने की बात कही गई. उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर (Durg crime news) दी है.

Cheating in name of updating PAN card in Durg
पैन कार्ड अपडेट कराते वक्त रहें सावधान

दुर्ग: दुर्ग में पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी (Cheating in name of updating PAN card in Durg) हुई है. ऑनलाइन ठगी की इस घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. ठगी की यह घटना एक डॉक्टर के साथ (Cheating through updating PAN card in Durg) हुई है. पीड़ित के खाते से आरोपियों ने साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया (Durg crime news) है.

पैन कार्ड अपडेट नहीं करने पर आया अकाउंट बंद करने का मैसेज: दुर्ग के पद्मनाभपुर में रहने वाले डॉ संजय दानी के मोबाइल पर एक मैसेज आया था. जिसमें पैन कार्ड अपडेट किए जाने की बात लिखी हुई थी. और अपडेट नहीं होने की वजह से खाता बंद होने की सूचना दी गई थी. इसके बाद संजय दानी ने उस मैसेज पर दिए गए लिंक को क्लिक किया और जो मैसेज में पूछा गया उसकी जानकारी देते चले गए. संजय दानी के मोबाइल पर एक और मैसेज आया जिसमें ओटीपी के बारे में पूछा गया. जैसे ही संजय दानी ने ओटीपी के बारे में बताया. फिर उसके बाद मैसेज आया कि आपका अपडेट सफलतापूर्वक हो गया है.

ये भी पढ़ें: दुर्ग में कैसे पुलिस के शिकंजेे में आया महाठग ?



अकाउंट से लाखों रुपये हुए पार: कुछ देर बाद संजय दानी के मोबाइल पर लगातार 4 मैसेज आए. जिसमें उनके अकाउंट से साढ़े आठ लाख रुपये से अधिक रकम निकाले जाने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट से साढ़े आठ लाख से अधिक रकम कट चुके थे. जिसके बाद संजय दानी ने इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी. जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दुर्ग में उड़ता छत्तीसगढ़: कैसे ड्रग्स का अड्डा बन रहा दुर्ग ?

लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले: पुलिस द्वारा आए दिन ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. लेकिन कुछ लोग आज भी साइबर ठगों के शिकार में फंसते जा रहे हैं और अपना जमा पूंजी का नुकसान उठा रहे हैं. लोगों को जरूरत है कि इस तरह के ऑनलाइन ठगी से बचें और अपने किसी भी खाते से जुड़ी जानकारी किसी को भी ना बताएं. अगर इस मामले में लापरवाही बरतेंगे तो बड़ा नुकसान हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.