ETV Bharat / state

Bhilai News: भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक, 22 जून को दुर्ग आएंगे अमित शाह

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 1:10 PM IST

भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेताओं ने कहा कि 22 जून को अमित शाह दुर्ग में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

election meeting
चुनावी बैठक

भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा विधानसभावार बैठक कर रही है. हर विधानसभा में बड़े-बड़े नेता जाकर जनता से जनसंपर्क साध रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. इस कड़ी में भिलाई विधानसभा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भिलाई नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की अपील की गई.

देश में हर क्षेत्र में हुआ विकास: भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर 30 मई से एक जून तक संपर्क से समर्थन कार्यक्रम चलाया जा रहा था. इस दौरान मौजूद सभी नेताओं ने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावित करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. कार्यक्रम में मौजूद ओडिशा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि, " केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. आज रक्षा के क्षेत्र में, गरीब, किसानों और युवाओं को स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार क्षेत्र में पीएम मोदी की योजनाओं का असर देखने को मिल रहा है."

ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए
बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक
MCB News: भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की मैराथन बैठक, 405 मंडलों का लेगी जायजा

22 जून को अमित शाह पहुंचेंगे दुर्ग: कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि दुर्ग जिले में 22 जून को संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी. इसे संबोधित करने स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग पहुंचेंगे. यह सम्मेलन लोकसभा स्तर पर होगा. इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद विजय बघेल ने भी केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयला, शराब और चावल घोटाले हो रहा है. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना को रोकने का काम सरकार ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.