ETV Bharat / state

भिलाई में किसकी गलती से पैदा हुआ भीषण जल संकट ?

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:59 PM IST

Demonstration by bursting pot in Bhilai
भिलाई में मटका फोड़ कर प्रदर्शन

भिलाई नगर निगम में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. यहां लोगों ने भाजपा पार्षद दया सिंह ने विरोध में प्रदर्शन (BJP councilor protest in durg ) किया. वार्ड 44 के वासियों ने नगर निगम के सामने 44 मटके फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

दुर्ग: दुर्ग जिले में गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी का मौसम आते ही पानी को लेकर दुर्ग जिले में हाहाकार मच जाता (BJP councilor protest in durg ) है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है. वैसे-वैसे नेताओं और जिला प्रशासन के ऊपर जनता का पारा भी चढ़ता जाता है. भिलाई बीजेपी पार्षद दया सिंह के नेतृत्व में आज पानी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया. जिसमें वार्ड के सैकड़ों लोगों ने भिलाई नगर निगम के जोन कार्यालय चार को घेराव कर अपनी समस्याएं आयुक्त के सामने रखी.

कई वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई: दरअसल, भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में पानी की समस्या बनी रहती है. वार्ड नंबर 44, 45,46, 47, 48,49, 50... ये वो वार्ड हैं जहां हर साल पानी को लेकर समस्या बनी रहती है. क्योंकि इन क्षेत्रों में लो प्रेशर का दबाव ज्यादा रहता है. जिसके कारण लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है. आज इन क्षेत्रों के वार्ड 44 के वासियों ने नगर निगम के सामने 44 मटके फोड़कर अपना विरोध विरोध प्रदर्शन किया.वार्ड के सैकड़ों लोगों ने नगर निगम के सामने ही नहाकर और कपड़ा धो कर अपना विरोध जताया. भिलाई के कई वार्डों में पानी को लेकर समस्या हर साल होती है. कई वार्डों में तो टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है.

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें; पार्षद पाइप उखाड़कर ले गया घर पानी के लिए तड़प रहे रहवासी

वार्डवासी निगम जोन कार्यालय में नहाएंगे: बता दें कि भिलाई के आधा दर्जन वार्डों में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. जिसे लेकर वार्ड पार्षद दया सिंह ने सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर नगर निगम जोन कार्यालय के सामने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्यालय के सामने ही नहा कर और कपड़े धोकर अपना विरोध जताया. वार्ड के नागरिकों का कहना है कि अब उनके वार्ड में पानी नहीं आता है. अगर पानी आता भी है तो केमिकल युक्त. नगर निगम भिलाई के जोन कार्यालय में नल लगा है और वहां पानी भी साफ और अच्छा आता है. इसलिए अब वार्डवासी नगर निगम भिलाई के जोन कार्यालय में ही आकर नहाएंगे और कपड़ा धोएंगे क्योंकि उनके वार्ड में पानी की किल्लत है.

विरोधकर्ताओं ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी: वार्ड 44 के पार्षद दया सिंह की मानें तो उनके वार्ड में पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है. बीजेपी के पार्षदों के साथ नगर निगम और उसके अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं. कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में दिन में दो टाइम भरपूर पानी दिया जा रहा है. दया ने कहा कि "कई बार पानी के लिए अधिकारियों को फोन किया गया. फिर भी उनकी समस्या हल नहीं हुई. इसी का विरोध करने आज निगम के सामने कपडा धोकर और नहा कर विरोध जताया गया". विरोधकर्ताओं ने आगे वार्ड में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.