ETV Bharat / state

खुड़मुड़ा हत्याकांड: अमित जोगी ने की पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:21 PM IST

अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. हत्याकांड मामले में अमित जोगी खुड़मुड़ा गांव पहुंचे. जहां अमित जोगी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी परेशानी जानी. इस दौरान अमित जोगी ने परिवार के पालन पोषण के लिए 4 महीने का विधायक पेंशन देने की घोषणा की है. साथ ही भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

amit-jogi-announces-4-month-mla-pension-to-victim-family-of-khudmuda-murder-case-in-durg
अमित जोगी ने पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई. हत्याकांड को लेकर जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी खुडमुड़ा पहुंचे. उन्होंने एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में पीड़ित और आश्रित परिवार वालों से मिले. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और पीड़ित की आपबीती सुनी. गांव के लोगों ने समस्याओं को अमित जोगी से साझा किया.

अमित जोगी ने पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

पढ़ें: दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी, जांच के लिए बनाई गई 4 स्पेशल टीम

इस दौरान अमित जोगी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ खूब बरसे. जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. भूपेश राज्य में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है. इसलिए खुड़मुड़ा ऐसी वारदात हुई. अमित जोगी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है, तो छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य स्थानों का क्या होगा, अंदाज लगाया जा सकता है.

पढ़ें: पाटन में परिवार के 4 सदस्यों की हत्या मामले में सांसद विजय बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग

'छत्तीसगढ़ में अराजकता आ गई'

अमित जोगी ने खुड़मुड़ा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग की है. कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता आ गई है. छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में शहर से लेकर गांव तक अपराधी अपना पैर पसार रहे हैं. प्रदेश में लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं. भूपेश राज में आम जनता अपने आप को डरा, सहमा और असुरक्षित महसूस कर रही है.

अमित जोगी ने अपने 4 महीने का विधायक पेंशन देने की घोषणा की
सरपंच और ग्रामीणों ने कहा कि खुडमुड़ा अपराध का केंद्र बन चुका है. यहां आए दिन किसानों के पंप, केबल और बिजली वायर की लगातार चोरी होती रहती है. इसी तरह गांव के आस-पास ही शराब की भट्टियां हैं. असामाजिक तत्वों नशाकर ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाते हैं. इससे अपराध को बढ़ावा मिलता है. स्थानीय और सरपंच ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पुलिस की उदासीनता अपराध को दे रही बढ़ावा

ग्रामीणों ने कहा कि खुडमुड़ा में कई बार पुलिस से पेट्रोलिंग करने का भी आग्रह किया गया, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण अपराध अपने पैर पसारता जा रहा है. एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई. 4 बच्चे अनाथ हो गए, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है. अमित जोगी ने पीड़ित और आश्रित 4 नाबालिग बच्चों को 4 महीने का विधायक पेंशन फंड देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.