ETV Bharat / state

Durg News: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

author img

By

Published : May 21, 2023, 11:12 PM IST

डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा कराने का मामला वर्ष 2022 में सामने आया था. 13 लाख रुपए की ठगी की शिकायत पर पुलिस तफ्तीश में जुटी थी. अधिक लाभ का लालच देकर ठगी करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

Durg News
ठगी करने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

भिलाई: ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सर लोगों के साथ धोखा हो जाता है. वे अपनी गाढ़ी कमाई को भी गंवा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ मामला सुपेला थाने में भी आया था. अधिक मुनाफा देने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने सालभर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने के दिया था झांसा: अधिक लाभ का लालच देकर एक युवक से डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में 13 लाख रुपए जमा कराकर ठगी करने वाले एक आरोपी को सुपेला पुलिस ने सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है. भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि "रवि साव निवासी पांच रास्ता सुपेला को वर्ष 2022 में विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन कर डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में पैसे जमा करने और अधिक लाभ देने का लालच देकर 13 लाख रुपए जमा कराए गए थे."

यह भी पढ़ें-

  1. Raigarh : शहद खिलाकर लगाते थे चूना , डेरा गैंग से लाखों की नकदी और जेवर बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
  2. कोरबा : पाई-पाई इकट्ठा कर बेटी के लिए बनवाए थे गहने, चोरों ने कर दिया हाथ साफ
  3. एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की चोरी, तीनों पहुंचे हवालात

जानकारी के लिए फोन मिलाया तो नंबर मिले बंद: जब पीड़ित को जानकारी हुई कि यह कंपनी फर्जी है, तब आरोपियों के मोबाइल नंबर पर फोन किया. लेकिन मोबाइल बंद आया. आरोपियों से कोई संपर्क नहीं होने पर पीड़ित ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया. विवेचना के दौरान जानकारी मिली की प्रकरण के आरोपी आशीष कुमार सिंह (37 साल) सूरत (गुजरात) में रह रहा है. इस पर थाना सुपेला ने एक टीम को सूरत (गुजरात) रवाना किया. सुपेला पुलिस सूरत में आरोपी को पकड़ा और पर्याप्त सबूत पाए जाने से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

दुर्ग जिले में ऑनलाइन ठगी, ऑफलाइन ठगी लगातार हो रही है. दुर्ग पुलिस ठगी से बचने के लिए लोगों लगातार जागरुक कर रही है. बावजूद इसके लोग जालसाजों के झांसे में आकर पैसा दे देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.