ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, 6 साल की मासूम समेत 5 घायल

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:12 AM IST

Villagers accused police of assault in dhamtari
पुलिस पर मारपीट का आरोप

धमतरी में कुछ ग्रामीणों ने जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना में एक 6 साल की बच्ची भी घायल हो गई है. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. एएसपी ने घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

धमतरी: जिले के बोराई थाना क्षेत्र के पास 5 ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. ये सभी ग्रामीण केशकाल के रहने वाले है जो किसी काम से जिले के खिलौली गांव गए हुए थे इस दौरान उनसे लॉकडाउन के दौरान घूमने की बात को लेकर जवानों ने मारपीट की. पीड़ितों में 6 साल की बच्ची भी शामिल थी.इस बात की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने बोराई थाना का घेराव किया. फिलहाल एएसपी ने इस पूरी घटना की जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

पुलिस पर मारपीट का आरोप

पढ़ें-धमतरी के कारीपानी में मिले नक्सल बैनर-पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल

केशकाल के शिवनीपाल के रहने वाले भरत यादव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ऑटो में एक नहावन कार्यक्रम में शामिल होने भुरकामौली खिलौली गया हुआ था. वहां से लौटते समय बोराई थाना के पास खड़े जवानों ने उन्हें रोक लिया और लॉकडाउन में घूमने की बात कहते हुए उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों का कहना है कि नहावन में जाने की बात भी जवानों को बताई जिसके बावजूद उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसमें राम प्रसाद, हीरामन नेताम, ऑटो चालक भरत यादव और 6 साल की बच्ची को चोट आई है.पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

घटना की जानकारी बोराई के लोगों को मिली तो वे ग्रामीणों को अपने साथ ले गए. इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों को विश्रामपुरी अस्पताल भेजा. घटना के बाद जैसे-तैसे ग्रामीण अपने गांव वापस पहुंचे और गांव के लोगों को आपबीती सुनाई.शनिवार को बड़ी संख्या में शिवनीपाल के ग्रामीण बोराई थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. ASP धमतरी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, किसी प्रकार का तथ्य सामने आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 29, 2020, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.