ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसा, ट्रक के उड़े परखच्चे

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:44 PM IST

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. सोमवार को धमतरी में एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है.

accident in dhamtari
दुकान में घुसा ट्रक

धमतरी: एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक घड़ी चौक के पास महेश क्लाथ स्टोर में जा घुसा. हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और दुकान को नुकसान हुआ है. वहीं ड्राइवर को मामूली चोट आई है.

हादसा रविवार रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक रायपुर से जगदलपुर जा रहा था. इस दौरान अचानक अनियंत्रित हो गया और मकई चौक स्थित कपड़े दुकान में जा घुसा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को दुकान से बाहर निकाला और दुकान संचालक को इसकी जानकारी दी.

दुकान में घुसा ट्रक
दुकान में घुसा ट्रक

दुकान संचालक को हुआ डेढ़ लाख का नुकसान

हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आईं है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुकान संचालक ने बताया कि दुकान के सामने का चबूतरा और फर्नीचर टूट गया है. जिससे उन्हें लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है.

पढ़ें: ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाईपास बनाने की मांग

बता दें कि धमतरी में बरसों से बाईपास की मांग की जा रही है. यहां काम की शुरुआत भी की गई थी, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मकई चौक मोड़ में जगह कम होने की वजह से कई बार बड़ा हादसा होते-होते बचा है. कुछ महीनों पहले भी एक ट्रक ने कपड़ा दुकान के सामने बिजली पोल को टक्कर मार दी थी.

ट्रक के उड़े परखच्चे
ट्रक के उड़े परखच्चे

पढ़ें: बेमेतरा में हादसों का दिन, 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 3 दिसंबर को रायगढ़ के कोडताराई गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-

  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 घायल
  • 5 दिसंबर को कोरबा में बाइक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत
  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत, भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा.
  • 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत, आरोपी फरार.
  • 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
  • 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रेलर, 4 घंटे जाम रहा NH.
  • 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत.
  • 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.