ETV Bharat / state

धमतरी पुलिस विभाग में ट्रांसफर, SI और ASI हुए इधर से उधर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 3:30 PM IST

Transfer of police Department
धमतरी पुलिस विभाग में सर्जरी

Transfer of police Departmen धमतरी जिले में लंबे समय बाद पुलिस विभाग में फेरबदल हुए है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने 15 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है. 9 थाना प्रभारी, 5 उपनिरीक्षक और 1 सहायक उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया गया है.Police Department in Dhamtari

धमतरी : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासनिक कसावट देखने को मिल रही है. बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर धमतरी जिले में फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शुक्रवार शाम निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है.

Transfer of police Department
धमतरी पुलिस विभाग में सर्जरी

किसका कहां पर हुआ ट्रांसफर ? : अरुण कुमार साहू थाना प्रभारी नगरी से थाना प्रभारी कुरूद, निरीक्षक सन्नी दुबे थाना प्रभारी रुद्री से नगरी, निरीक्षक शरद ताम्रकार थाना प्रभारी भखारा से प्रभारी यातायात,निरीक्षक लेखराम ठाकुर थाना प्रभारी सिहावा से थाना प्रभारी भखारा, निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी बोराई से प्रभारी मगरलोड, निरीक्षक दीपा केवट थाना प्रभारी कुरूद से प्रभारी महिला सेल, निरीक्षक प्रमोद कुमार अमलतास थाना प्रभारी अकलाडोंगरी से बोराई, निरीक्षक चक्रधर नाग थाना प्रभारी खल्लारी से अकलाडोंगरी, निरीक्षक शोभा मंडावी प्रभारी महिला सेल से चौकी प्रभारी बिरेझर का जिम्मा सौंपा गया है.

ASI के भी हुए ट्रांसफर : वहीं उप निरीक्षक चंद्रकांत को थाना प्रभारी मगरलोड से थाना प्रभारी सिहावा, उप निरीक्षक लक्ष्मीशंकर मंडलेश्वर चौकी प्रभारी करेली बड़ी से थाना अर्जुनी, उप निरीक्षक अजय सिंह रक्षित केंद्र धमतरी से चौकी प्रभारी करेली बड़ी, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी चौकी प्रभारी बिरेझर से थाना प्रभारी रुद्री, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार को रक्षित केंद्र से थाना कुरूद, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर गेडाम थाना नगरी संबद्ध DRG नगरी को थाना प्रभारी खल्लारी DRG नगरी पदस्थ किया गया है.उम्मीद है कि इस फेरबदल के बाद लोगों को सुरक्षा और पुलिस के बेहतर कार्य देखने को मिलेंगे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
कोरबा आत्मानंद स्कूल के बच्चे पहली बार देंगे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रीय उत्सव घोषित: 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज रहंगे बंद, मांस-मदिरा पर रोक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.