रात के अंधेरे में करते थे मोबाइल चोरी, लाखों के फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:54 PM IST

Accused arrested with phone worth lakhs

Dhamtari mobile thief arrested: रात के अंधेरे में राहगीरों से फोन चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

धमतरी: जिले के अलग-अलग जगहों पर रात के अंधेरे में फोन की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को धमतरी पुलिस ने धर-दबोचा (stealing mobile in Dhamtari) है. आरोपियों के पास से दो लाख रुपये के 12 नग मोबाइल बरामद किया गया है. चोरी में उपयोग किया गया 2 मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त सामानों की कीमत तकरीबन तीन लाख पचास हजार रुपये बतायी जा रही है. सायबर सेल तकनीकी और थाना कोतवाली, अर्जुनी, रूद्र पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हो (Dhamtari mobile thief arrested ) सकी है.

रात के अंधेरे में करते थे मोबाइल चोरी

यह भी पढ़ेंः ब्लैकमेल करती थी बसंती, प्रेमी ने मार डाला....Blind Murder Exposed in Raigarh

यूं हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि धमतरी थाना सिटी कोतवाली, अर्जुनी, रूद्री क्षेत्र में लगातर पिछले 3-4 महीनों से 3 अज्ञात नकाबपोश मोटर साइकिल चालकों और शाम के समय एकांत रास्ते में पैदल घूमते लोगों को रेकी कर अपनी चलती बाइक से मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे. जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया. 15 जनवरी को स्टेशन पारा निवासी हेमंत पाण्डेय अपने साथी शैलेन्द्र उर्फ शल्लू ध्रुव और अमन नागरची ये तीनों मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, जिसकी सूचना पर सायबर सेल और थाना कोतवाली, अर्जुनी की टीम ने तीनो संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.

इस पर धमतरी शहर और ग्रामीण इलाकों में राहगिरों से तीनों मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार किये. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में हेमंत पाण्डेय, पिता अशोक पाण्डेय उम्र 22 वर्ष स्टेशनपारा, शेलेन्द्र उर्फ शल्लू ध्रुव पिता मनोहर ध्रुव उम्र 20 वर्ष बटेना वार्ड और अमन नागरची पिता अश्वनी नागरची उम्र 19 वर्ष स्टेशनपारा वार्ड है.

इन टीमों का महत्वपूर्ण योगदान

इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल के निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बजारे सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी, धीरज डडसेना, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू आनंद कटकवार कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना कोतवाली अर्जुनी, रूद्री की टीम शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.