ETV Bharat / state

धमतरी में कोरोना वैक्सीन की कमी, 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण पर संशय

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:51 PM IST

1 मई से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत होनी है. लेकिन धमतरी में टीके की कमी होने के कारण यह अभियान 1 मई को शुरू हो पाएगा या नहीं इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है.

third  Phase of corona Vaccination
तीसरे चरण की शुरुआत पर संशय

धमतरी: कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. 1 मई से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत होनी है. इसके पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में यह टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. लेकिन धमतरी में टीके की कमी होने के कारण यह अभियान 1 मई को शुरू हो पाएगा या नहीं इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है. स्वास्थ्य अधिकारी भी मान रहे हैं कि फिलहाल टीके की कमी बनी हुई है.

तीसरे चरण की शुरुआत पर संशय

भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, तीसरे चरण की ये है तैयारी

पंजीयन की प्रक्रिया हुई शुरू

जिले में 18 से 44 साल के उम्र के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. टीकाकरण के संबंध में जैसे ही राज्य से गाइडलाइन और टीका प्राप्त होगा. वैसे ही इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों का टीकाकरण अभियान चल रहा है, वह अभियान भी जारी रहेगा.

ऐसे करें तीसरे चरण के लिए पंजीयन

  • टीकाकरण के लिए सबसे पहले www.cowin.govt.in की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा.
  • इस पासवर्ड को वेबसाइट पर लिखे ओटीपी बाॅक्स में लिखने के बाद वेरिफाइ लिखकर आइकन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज नजर आएगा.
  • यहां अपनी जानकारी डालनी है. एक फोटो आईडी भी साझा करनी होगी.

युवाओं को टीकाकरण का इंतजार

देश का युवा वर्ग भी बेसब्री से कोरोना टीकाकरण के लाभ के लिए इंतजार कर रहा है. टीकाकरण को लेकर युवा बेहद उत्साहित नजर आ रहा है. युवा कोविड का टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. युवाओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई बार कोविन वेबसाइट भार अधिक होने के कारण बंद हो जा रहा है.

राज्य सरकार ने दिए 50 लाख वैक्सीन के ऑर्डर

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Government in Chhattisgarh) कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारी (Preparation of third phase of corona vaccination ) कर रही है. इसके लिए 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया है. ऑर्डर वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute ) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech ) को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.