ETV Bharat / state

Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी, 20 साल से जारी है यह परंपरा

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:12 PM IST

Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने राखी भेजा है. ये महिलाएं 20 सालों से सुरक्षाकर्मियों को राखी भेज रही हैं. इस बार महिलाओं ने 5 हजार राखी सुरक्षाकर्मियों को भेजा है.

Dhamtari BJP Mahila Morcha sent rakhi to security personnel
धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने सुरक्षाकर्मियों को भेजी राखी

धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने सुरक्षाकर्मियों को भेजी राखी

धमतरी: राखी का त्यौहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है. धमतरी में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 20 साल से नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को राखी भेज रहीं हैं. इस बार भी बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से पांच हजार राखियां भेजी गई है. राखियों की इस खेप को धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर को सौंपा गया है. आपको बता दें कि धमतरी भाजपा महिला मोर्चा बीते 20 साल से इस परंपरा को निभा रहा है. हर रक्षा बंधन पर इसी तरह नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को राखी भेजी जाती है.

धमतरी एसपी को भी बीजेपी महिला मोर्चा ने बांधी राखी: रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए जिस तरह प्रतिबद्ध रहता है. उसी तरह हमारे पुलिस जवान भी हमारे रक्षक हैं. लेकिन अपने घरों से दूर रहने के कारण वो रक्षा बन्धन नहीं मना पाते. ऐसे भाइयों को सैकड़ों बहनों की राखियां और स्नेह भेजी गई है. महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को भी राखी बांधी. इसके साथ ही जवानों के लिए चिट्ठी भी भेजी गई.

"देश की सुरक्षा में तैनात जवान हर त्यौहार में अपने परिवार से दूर रहते हैं. हमारी रक्षा करने वाले जवानों की कलाई खाली न रहे इसलिए उनके लिए राखी भिजवाई जा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक जवानों का रक्षा सूत्र राखी भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक धमतरी के माध्यम से भेजा जा रहा है. यह पंरपरा हम 20 वर्षों से निभा रहे हैं"- चंद्रकला पटेल, सदस्य, बीजेपी महिला मोर्चा

Vidya Mitan Protest: रक्षाबंधन से पहले ही राखी मना रहे विद्या मितान, हाथों में मेहंदी रचाकर इस खास ऐड्रेस पर भेजी राखी
Rakshabandhan Special: छत्तीसगढ़ में देसी राखी का क्रेज, देश ही नहीं विदेश में भी बढ़ी डिमांड, जानिए गोबर से बनी राखी क्यों है खास ?
Operation Sipahi Raksha Sutra: ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के जरिए सरहद पर हर जवान के कलाई में सजेगी राखी

बीजेपी महिला मोर्चा की बहने हमेशा जवानों के साथ हैं: बीजेपी जिला महिला मोर्चा ने संदेश में अपने सैनिक भाईयों के लिये भेजा कि आप तक आपकी बहनें नही पहुंच पाती क्योंकि आप लोग बीहड़ जंगल में रहते हैं. जहां पर आप लोगों को जान का खतरा हमेशा बना रहता है. तथा दुश्मनों का हमेशा वहां पर आना-जाना लगा रहता है. उससे लोहा लेने के लिये आप लोग सदैव तत्पर रहते हैं. कई त्यौहार आप अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते है. इसका दुख भाजपा महिला मोर्चा को सदैव रहता है.

जवानों के लिए बीजेपी महिला मोर्चा ने लिखा भावुक संदेश: महिलाओं ने पत्र में लिखा है कि "इस पावन पर्व रक्षा बंधन पर आपकी कलाईयां सूनी न रहे. इसलिये हमे बहनें रक्षा सूत्र भेज रहे हैं. रक्षा बंधन के पावन पर्व पर आप किसी भी बहन को बुलाकर यह रक्षा सूत्र अपनी कलाईयों में बधवा लेना. इन रक्षा सूत्रों में बहनो की दुआये शामिल है कि आप सही सलामत अपने परिवार के पास वापस आयेंगे. यह रक्षा सूत्र आपकी रक्षा करेगा जिस तरह से आप देश की रक्षा करते है. उसी तरह भगवान भी आपकी रक्षा करें."

इस तरह धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने फौजी भाइयों की रक्षा के लिए राखी भेजी है. इस काम के जरिए उन्होंने यह संदेश दिया है कि फौजी भाइयों की असंख्य बहनें हैं. जो उनकी सलामती की दुआएं कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.