ETV Bharat / state

Sidhi Urination Case: एमपी के सीधी पेशाब कांड पर छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन, धमतरी और बिलासपुर में बीएसपी ने खोला मोर्चा

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:52 PM IST

Sidhi Urination Case एमपी के सीधी में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर एक आदिवासी युवक से बदसलूकी का आरोप है. आरोपी ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में इस घटना की निंदा की गई. सत्ता के हनक में बीजेपी नेता की तरफ से की गई इस हरकत का पूरे देश में विरोध हुआ. उसके बाद युवक की गिरफ्तारी हुई. उसके घर को जमींदोज कर दिया गया. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ में बीएसपी ने मोर्चा खोल दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने धमतरी और बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रोटेस्ट में बीएसपी ने एमपी में बीजेपी की शिवराज सरकार पर आरोपी युवक को बचाने का आरोप लगाया है.Politics On Sidhi Peshab Kand In Cg

Protest in Chhattisgarh over MP sidhi urination
एमपी के सीधी पेशाब कांड पर छत्तीसगढ़ में विरोध

सीधी पेशाब कांड पर धमतरी में विरोध प्रदर्शन

धमतरी/बिलासपुर: एमपी के सीधी पेशाब कांड पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है. सूबे में बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. शुक्रवार को धमतरी और बिलासपुर में बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मामले पर विरोध प्रदर्शन किया.

धमतरी में बीएसपी ने किया कलेक्टोरेट का घेराव: सीधी पेशाब कांड के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने धमतरी में विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. बीएसपी ने नेताओं ने इस घटना की घोर निंदा की है. इसे अमानवीय और शर्मनाक वारदात बताया है. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही एमपी की शिवराज सरकार पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया. बसपा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है

वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना कहीं न कहीं इस मामले में सरकार की संलिप्तता को साबित करता है. जो बेहद शर्मनाक, अमानवीय एवं दुखद है. आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए-आशीष रात्रे, बीएसपी जिलाध्यक्ष, धमतरी

सीधी पेशाब कांड पर बिलासपुर में बीएसपी का प्रदर्शन: सीधी पेशाब कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रुका. बिलासपुर के नेहरू चौक पर बीएसपी ने धरना प्रदर्शन किया. बीएसपी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शिवराज सरकार से लोगों ने आरोपी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसलिए ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से भी इस मामले में और कार्रवाई की मांग की है.

सीधी पेशाब कांड पर बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन

जिस तरह सीधी में हुए पेशाब कांड में आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर सवर्ण द्वारा पेशाब किया गया है. यह बताता है कि आने वाले समय में छोटी जाति के लोगों के लिए यह बड़ा ही दयनीय स्थिति पैदा कर सकता है. पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- दाऊराम रत्नाकर, पूर्व विधायक बसपा

सीधी पेशाब कांड में आया नया ट्विस्ट: पीड़ित बोला- VIDEO वाला इंसान मैं नहीं, BJP नेता प्रवेश शुक्ला के परिजन बोले- पुराना है फुटेज
MP Urinating Case: BJP नेता के घर पर चला बुलडोजर, मां और चाची हुई बेहोश, CM बोले- जरुरत पड़ी तो 10 फुट जमीन में गाड़ दूंगा
Sidhi Urination Case: CM शिवराज ने आदिवासी युवक के पैर धोकर मांगी माफी, दशमत को बताया सुदामा

एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड का मामला अब छत्तीसगढ़ में तूल पकड़ने लगा है. बीएसपी और दूसरी पार्टियों की तरफ से सूबे में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धमतरी औऱ बिलासपुर में बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन कर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि दूसरे लोगों के लिए यह एक सबक बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.