ETV Bharat / state

धमतरी : नगर निगम का दावा, इस गर्मी नहीं होगा पेयजल का संकट

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:16 PM IST

धमतरी शहर में लोगों को हर साल गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है. नगर निगम का दावा है कि इस साल शहर में पेयजल की समस्या नहीं होगी.

preparation to deal with problem of drinking water in dhamtari
पेयजल की समस्या

धमतरी : धमतरी में हर साल गर्मी में पारा चढ़ने के साथ कई वार्डों में भीषण पेयजल संकट गहरा जाता है. वहीं निगम प्रशासन के दावें धरे के धरे रह जाते हैं. गर्मी के सीजन में शहर के अलग-अलग वार्डों में पेयजल की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. जिसके चलते वार्डों में पानी को लेकर लड़ाई झगड़े भी हो जाते हैं. बहरहाल निगम के महापौर गर्मी के पहले ही शहर में पानी की समस्या को दूर करने की बात कह रहे हैं.

पेयजल संकट को लेकर नगर निगम की तैयारी

शहर के अंदर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा 9 ओवरहेड टैंक, बोर और अन्य संसाधन से निगम पेयजल की आपूर्ति करता है. इसके बाद भी गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या बन जाती है.

नहीं है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सुविधा

जलसंग्रहण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सबसे कारगर उपाय है. लेकिन निगम की उदासीनता के चलते वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की ओर ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा शहर का जल स्तर नीचे गिर गया है. जबकि मई-जून के आते-आते भूजल स्तर और भी नीचे चले जाने की संभावना है.

नगर निगम के पास हैं 12 टैंकर

नगर निगम ने वार्डों में पाइप लाइन विस्तार तो किया गया है. पर नल से लोगों को बूंदभर पानी नसीब नहीं होता. टैंकर पहुंचते ही पानी के लिए विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है. निगम का दावा है कि शहर के किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या नहीं होगी. वार्डों में पेयजल की समस्या होती है तो नगर निगम के पास 12 टैंकर हैं. टैंकरों के माध्यम से वार्डों में पानी की सप्लाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.