ETV Bharat / state

धमतरी के जिम में मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:49 PM IST

Youth doing exercise in the light of mobile
मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत

सरकारी निर्माण कहीं भी होते हैं तो उसमें पैसा जनता से लिए गए टैक्स का ही होता है. जनता के पैसों से जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना ही टैक्स लेने का लक्ष्य भी होता है. power cut in dhamtari gym लेकिन धमतरी में जनता के पैसे की कैसे बर्बादी हो रही है. dhamtari news update इसका नमूना सामने आया है. धमतरी नगर निगम ने शहर के युवाओं के लिए एक जिम बनवाया था. जिम में एसी,पंखे, लाइट, टाइल इंटीरियर, डेकोरेशन सहित तमाम चीजों पर ध्यान दिया गया था. Municipal corporation dhamtari 25 लाख रुपए की लागत से यह शानदार जिम तैयार किया गया था. इस जिम में एक साथ 50 लोग वर्कऑउट कर सकते हैं. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि बीते 4 महीने से इस जिम की बिजली कटी हुई है.

मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत

धमतरी: बिजली वाले स्टेट में अगर सरकारी संस्थान की बिजली कट जाए. power cut in dhamtari gym तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि लापरवाही किस पैमाने पर है. खास तौर पर सर्दियों के इस मौसम में जब लोग अपनी सेहत के लिए कुछ ज्यादा ही जागरूक रहते हैं. ज्यादा कसरत करते हैं. अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. dhamtari news update ऐसे में जिम में भी लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है. लेकिन दुर्भाग्य है कि धमतरी के इस सरकारी जिम में लोग जा तो रहे हैं. Municipal corporation dhamtari लेकिन बिजली नहीं होने के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. इस जिम को संभाल के रखना, उसका मेंटेनेंस देखना यह धमतरी नगर निगम की जिम्मेदारी है. लेकिन निगम भी बीते 4 महीनों से जैसे कि सो ही चुका है.


मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत: युवा जो यहां पर कसरत करने आते हैं. power cut in dhamtari gym जिमिंग करने आते हैं. वह मोबाइल की रोशनी से अपना काम चलाने को मजबूर है. जिस वार्ड में यह जिम बना हुआ है वहां के पूर्व पार्षद ने इस दुर्दशा के पीछे निगम की लापरवाही को बताया है. dhamtari news update निगम के पूर्व पार्षद का यह भी आरोप है कि जिम से जुड़े जो सरकारी दस्तावेज है वह भी गायब कर दिए गए हैं. Municipal corporation dhamtariअब जो जिम की समस्याओं से परेशान है वह लगातार मांग कर रहे हैं यहां की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. काम कुछ नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें: धमतरी के वनांचल क्षेत्र नगरी का आत्मानंद स्कूल बन कर तैयार, बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा


कमिश्नर ने आश्वासन दिया: एक बार फिर से धमतरी नगर निगम के कमिश्नर ने आश्वासन वाले शब्दों को दोहराया है. dhamtari news update उन्होंने कहा कि "जल्द ही व्यवस्था की जाएगी. Municipal corporation dhamtari देखना होगा कि अबकी बार आश्वासन कार्रवाई में बदलती है या फिर पुराने आश्वासनों की तरह ही आश्वासन ही रह जाती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.