धमतरी के वो पिकनिक स्पॉट, जहां आप बना सकते हैं अपना न्यू ईयर खास

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 5:20 PM IST

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

साल 2020 अब बहुत ही करीब पहुंच चुका है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. इसके साथ ही लोगों न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

धमतरी: 31 दिसंबर की रात 12 बजे से नया साल शुरू होने वाला है. 2020 अब बहुत ही करीब पहुंच चुका है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. इसके साथ ही लोगों न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. नए साल के स्वागत के लिए प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल सुमार गंगरेल बांध भी सज धजकर तैयार है.

छत्तीसगढ़ का पिकनिक स्पॉट

यहां दूरदराज से बड़ी संख्या में सैलानी साल 2019 को विदाई देने पहुंच रहे हैं. दरअसल धमतरी का गंगरेल बांध एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है जो कुदरती नजारे के साथ ही मिनी गोवा का अहसास कराती है लोगों का कहना है कि 'नए साल का जश्न मनाने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है. यही वजह है कि प्रदेशभर से लोग यहां घूमने आते हैं'.

वाटर स्पोर्ट्स है आकर्षण

धमतरी का गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ की बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां चारों ओर पानी ही पानी है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने आते हैं. हर साल की तरह इस साल भी धमतरी के सजाया गया है. यहां कि खूबसूरत गार्डन, क्रूज और वॉटर स्पोर्ट्स लोगों को आकर्षित कर रहा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गंगरेल बांध में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगर-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि धमतरी में गंगरेल के अलावा यहां माडमसिल्ली बांध, नरहरा धाम भी पिकनिक स्पॉट माना जाता है.

Intro:नए साल के स्वागत के लिए प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल में सुमार गंगरेल बांध भी सज धजकर तैयार है यहां दूरदराज से बड़ी संख्या में सैलानी साल 2019 को विदाई देने पहुंच रहे है.दरअसल धमतरी का गंगरेल बांध एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है जो कुदरती नजारे के साथ ही मिनी गोवा का अहसास कराती है और लोग यह मानते हैं कि नए साल का जश्न मनाने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है यही वजह है कि लोग प्रदेशभर से यहां घूमने आते है.





Body:
हर कोई चाहे यही चाहता है कि नए साल का स्वागत अच्छे तरीके से करें ताकि पूरा साल हंसी खुशी से बीत सके साथ ही लोग नए साल का वेलकम काफी उत्साह के साथ करते है और इसके पहले ही वे प्लान बना लेते हैं कि कहां जाकर नए साल का जश्न मनाए. माना जाता है कि धमतरी का गंगरेल बांध उन बेहतरीन जगहों में से एक है जहां नए साल का लुफ्त उठाया जा सकता है क्योंकि यहां चारों तरफ पानी का समंदर है और हरी भरी घाटियों की श्रृंखला है जो सैलानियों को दूरदराज से आने को मजबूर कर देती है और यहां पहुंचे हर उम्र के सैलानियों की निगाहें मानो बंध सी जाती है.

हर बार की तरह इस साल भी धमतरी का गंगरेल बांध एक सजी सँवरी दुल्हन की तरह तैयार है खूबसूरत गार्डन,मोटल और वॉटर स्पोर्ट्स लोगों को खूब आकर्षित कर रही है वही बांध के गहरे पानी में बोटिंग कर सैलानी खूब मस्ती कर रहे है.आलम ये है कि गंगरेल डैम में इन दिनों गोवा जैसा नजारा है सैलानी यहां क्रूज के अलावा वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा रहे हैं वहीं कॉटेज में भी बड़ी संख्या में ठहर रहे है.




Conclusion:वैसे नए साल के मौके पर धमतरी जिले में कई जगहो पर जश्न मनाया जाता है इस दौरान कई घटनाएं भी सामने आती है जिसकी वजह से नए साल के जश्न की फ़ीकी है वही पुलिस महकमे के पसीने छूट भी जाते है लिहाज़ा धमतरी पुलिस भी नए साल के जश्न को लेकर तैयारी में है और सजगता भी बरत रही है.बता दे कि धमतरी में गंगरेल के अलावा यहां मॉडमसिल्ली बांध,नरहरा धाम भी पिकनिक स्पॉट माना जाता है और यहां पर भी पुलिस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे कर रही है.

बाईट_01 यश चांडक,सैलानी(टीशर्ट में)
बाईट_02 रितिक बजाज,सैलानी(वाईट शर्ट)
बाईट_03 निशा अग्रवाल,सैलानी(महिला)
बाईट_04 बी पी राजभानू,एसपी धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated :Dec 31, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.