ETV Bharat / state

36 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:00 PM IST

धमतरी पुलिस ने 36 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा लेकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान धमतरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Smuggler arrested with  Ganja
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

धमतरीः कुरुद थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर संगवारी ढाबा के पास पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 36.395 किलो गांजा जब्त किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है.

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ओडिशा से गांजा लेकर धमतरी होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.

1 लाख रुपये का गांजा जब्त

गिरफ्तार आरोपी के पास के 36.395 किलो गांजा मिला है. जब्त गांजे की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी का नाम राकेश प्रजापित है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के बंहेता गांव का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ढाई लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इससे पहले भी जिले में गांजा तस्करी के कई केस सामने आये हैं. तस्कर ओडिशा के उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा तक गांजा ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ के रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस की सतर्कता से आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं. इससे पहले आज ही बस्तर में गांजा तस्करी के केस में आसना गांव से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 50 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी ओडिशा से गांजा ले जाकर रायपुर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.