ETV Bharat / state

धमतरी क्रांति हत्याकांड में वार्डवासियों का गुस्सा, पुलिस ने मांगों को संज्ञान में लिया

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:17 PM IST

धमतरी के मकई तालाब में हुए हत्या का खुलासा हो गया है. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. kranti chaturvedi murder case लेकिन अब इस मामले में कोतवाली पुलिस फिर से जांच शुरू करने वाली है. murder case dhamtari reopens दरअसल मृतक के परिवार और वार्डवासी एकजुट हो गए हैं. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने जोर देकर कहा कि इस हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं. लेकिन पुलिस ने एक कि गिरफ्तारी के बाद मामला रफादफा कर रही है. dhamtari news update

Outrage of ward residents in the murder case
धमतरी में क्रांति हत्याकांड पर बवाल

धमतरी में क्रांति हत्याकांड पर बवाल

धमतरी: धमतरी क्रांति मर्डर केस में लोगों की मांग के बाद अब जन भावना को देखते हुए पुलिस ने फिर से मामले की जांच शुरू करने की बात कही है. kranti chaturvedi murder case आपको बता दें कि बीते 12 दिसम्बर को मकई तालाब में युवक की लाश मिली थी. 15 दिसम्बर को पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. murder case dhamtari reopens मृतक क्रांति चतुर्वेदी हत्या मामले में मकेश्वर वार्ड के रफीक खान को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. dhamtari news update


यह है पूरा मामला: आपको बता दें कि 6 दिसंबर को मकेश्वर वार्ड स्थित मकई तालाब इलाके में साल्हेवार पारा के युवक क्रांति चतुर्वेदी की हत्या हुई थी. जिसमें मकेश्वर वार्ड के युवक रफीक खान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कारवाई की गई है. मामले में रफीक ने अपना जुर्म भी कुबूल लिया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा भी कर दिया है.

परिवार वाले पहुंचे कोतवाली थाने: पुलिस के खुलासे के बाद मृतक के परिवार वाले और वार्ड के लोग कोतवाली थाने पहुंचे थे. जिनका कहना था कि युवक की हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. एक अकेला हत्या के बाद लाश को ठिकाने नहीं लगा सकता. वह तालाब की ओर नहीं जाता था. उसे साजिश के तहत उधर बुलाया गया होगा. पुलिस का खुलासा गुमराह करने जैसा है. मामले की और सूक्ष्म जांच कर पुलिस हत्या में शामिल और लोगो को भी बेनकाब करे. हालांकि वार्डवासियों की मांग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जिन्हें आश्वासन दिया गया है कि मामले में और भी जो तथ्य हैं. उनकी भी जांच की जायेगी.

यह भी पढें: धमतरी में हाइवा ने कॉलेज छात्रों को लिया चपेट में, घायल



"पुलिस ने मांगों को पुलिस ने संज्ञान में लिया": डीएसपी शेर सिंह बंदे ने कहा कि "वार्डवासी कोतवाली आये थे. उनकी मांगों को पुलिस ने संज्ञान में लिया है. मामले के तथ्यों पर आगे भी जांच की जायेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.