ETV Bharat / state

सांसद मोहन मंडावी ने माइनिंग अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- 'अवैध रेत खनन बंद मतलब बंद'

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:22 PM IST

धमतरी में रोक के बाद भी हो रहे अवैध रेत खनन (illegal sand mining) को लेकर सांसद मोहन मंडावी ने माइनिंग अधिकारी को फटकार लगाई है. सांसद का कहना है कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत आई, तो कार्रवाई की जाएगी.

mohan mandavi reprimanded the mining officer
अवैध रेत खनन पर सासंद की दो टूक

धमतरी: 15 जून से शासन के आदेश के बाद धमतरी जिले में रेत खदान बंद (sand mines closed in dhamtari) कर दिए गए हैं, लेकिन रेत माफिया के हौसले और शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) की शिकायतें सुनने और देखने को मिलती रहती हैं. इन्हीं शिकायतों के बाद कांकेर सांसद मोहन मंडावी (Kanker MP Mohan Mandavi) ने एक बार फिर माइनिंग अधिकारी को फटकार लगाई है.

दरअसल धमतरी जिले में रेत खनन का काला खेल आज का नहीं है. पहले भाजपा सरकार में भी रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चलता था. अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. विपक्ष में भाजपा है. आरोप-प्रत्यारोप का खेल दोनों पार्टियों में चलता आया है. रेत माफिया आधी रात को महानदी का सीना चीरकर रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. जब मामले की शिकायत धमतरी के पूर्व प्रभारी रहे मंत्री कवासी लखमा से की गई थी, तब उन्होंने भी खनिज अधिकारी को फटकार लगाई थी. एक बार फिर खनिज अधिकारी को कांकेर विधानसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने फटकार लगाई है.

सांसद मोहन मंडावी ने माइनिंग अधिकारी को लगाई फटकार

मंत्री की बात न सुनना दुर्भाग्यपूर्ण: सांसद

सांसद ने कहा कि 15 जून से रेत खदान बंद होने के बाद भी अवैध खनन, चेन माउंटेन से खनन, अनाधिकृत तरीके से रेत डंप और रात भर डंपर चलने की शिकायत मिल रही है. हाईवा चलने से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) की सड़कें और पुल-पुलिया खराब हो रहे हैं. रेत माफिया के कारण मंगलवार को मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि दोबारा अगर ऐसी शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने अधिकारी के मंत्री की बात न मानने पर शासन को कमजोर बताया और कहा कि अधिकारी अगर मंत्री की बात नहीं मान रहे, तो ये दुर्भाग्य की बात है. ये सरकार का लूप होल है.

रात के अंधेरे में किया जा रहा अवैध खनन

धमतरी जिले में भी रेत माफिया खुले आम रेत खनन कर रहे हैं. महानदी (mahanadi) में ग्राम खरेंगा, दर्री, भरारी, जवरगांव, लीलर समेत कई जगहों पर रात में मशीन लगाकर रेत उत्खनन किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को दरगहन में रेत खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट का मामला सामने आया था.

सीमा विवाद: दरगहन रेत खदान में माफियाओं के गुर्गे और ग्रामीणों के बीच झड़प

मंगलवार को हुई थी मारपीट

दरअसल मंगलवार को दरगहन (dargahan) गांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि घाट पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए गांव के लोग घाट पर पहुंचे. सीमा क्षेत्र बदलकर रेत उत्खनन करने के मामले को लेकर भरारी खदान के संचालकों के गुर्गों और दरगहन के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद उन्हें रेत माफिया की गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ा. इसी बीच किसी ने झड़प की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद तीन थानों की पेट्रोलिंग पार्टी रात में ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस के सामने रेत माफिया और ग्रामीण अपना-अपना पक्ष रखने लगे. मामले में फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.

पुलिस को रेत खदानों में गश्त बढ़ाने के निर्देश

धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector ps alma) ने बताया कि रेत खनन अभी बंद है, लेकिन जहां से ऐसी सूचना आ रही है, उस पर कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार रात को दरगहन रेत खदान (dargahan sand mine) में झड़प की सूचना मिली थी. जिसके बाद जिले के SP को निगरानी बढ़ाने के साथ ही मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि खनिज विभाग (Mineral Department) और रेवेन्यू डिपार्टमेंट (revenue department) को भी अवैध रेत खनन रोकने के लिए उस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

बढ़े रेत के दाम

धमतरी जिले में रेत खदान बंद होने के बाद रेत के दाम काफी बढ़ (sand price) गए हैं. प्रति ट्रॉली 11-12 सौ रुपये में बिकने वाली रेत अब 2 हजार रुपये में बिक रही है. यही वजह है कि रेत माफिया अपनी मनमानी पर ऊतारू हो गए हैं और रेत का अवैध खनन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.