ETV Bharat / state

खाना बनाते समय किचन में लगी आग, पति ने बचाई पत्नी की जान

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:40 PM IST

खाना बनाते समय चूल्हा जलाने के दौरान महिला आग की लपटों से घिर गई. जैसे ही इसका पता उसके पति को चला उसने आग बुझाने की कोशिश की और पत्नी को बचाया. इस हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं.

Husband saved his wifes life from fire
आग में झुलसे दंपत्ति

धमतरी: सिहावा के डीहीपारा में खाना बनाते समय एक महिला आग की लपटो में फंस गई, बताया जा रहा है कि चूल्हा जलाते समय यह हादसा हुआ. पत्नी को आग से घिरा देख पति भी आग में कूद गया और उसकी जान बचाई. हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

खाना बनाते समय किचन में लगी आग, पति ने बचाई पत्नी की जान

खाना बनाते समय हुआ हादसा
घटना सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम घठुला डीहीपारा का है, जहां एक निर्मला रात को खाना बना रही थी इस दौरान किचन में आग लग गई. हादसे के बाद घर में अफरा तफरी मच गई. महिला का पति करुणा विश्व दौड़कर किचन में पहुंचा और उसे बचाने लगा. इस घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तहर झुलस गए.

पढ़ें- रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 से झुलसे पति-पत्नी को नगरी अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बहरहाल घटना के बाद सिहावा पुलिस ने निर्मला विश्व का मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कराया है.

Intro:धमतरी में भोजन बनाने के लिए चुल्हा जलाते समय एक महिला आग में बुरी तरह झुलस गई.इधर आग की लपटों से अपनी पत्नी को बचाते हुए पति भी उसके साथ बुरी तरह से झुलस गया.दोनों को गंभीर अवस्था में नगरी अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दरअसल घटना सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम घठुला डीहीपारा की है जहाँ खेत का कामकाज निपटाने के बाद हर रोज की तरह शाम को परिवार के लिए भोजन बनाने निर्मला विश्व चुल्हा जलाते समय बुरी तरह से झुलस गई.रसोई में आग की लपटो से घिरी मां को देखकर बेटी चिल्लाने लगी और आवाज सुनकर दुसरे कमरे में टीवी देख रहा पति करूणा विश्व दौड़कर पत्नी को बचाने पहुँचा.आग की लपटे बहुत ज्यादा थी जैसे तैसे करूणा विश्व ने अपने पत्नी को बचाया लेकिन पत्नी को बचाते-बचाते पति करूणा विश्व भी बुरी तरह से झुलस गया.इस घटना से घर और पड़ोसियों में हड़कम्प मच गया.वही तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 से घायल पत्नी-पति को नगरी अस्पताल लाया गया.इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगरी अस्पताल में सिहावा और नगरी थाना पुलिस पहुंची.चिकित्सकों द्वारा आग से बुरी तरह झुलसे पत्नी-पति का त्वरित उपचार किया गया लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया है.

बहरहाल घटना को लेकर सिहावा पुलिस ने निर्मला विश्व का मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कराया है तो वही दोनों पति पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

बाइट .....डॉ. ए के गौर
बाइट.... संतोष मिश्रा टी आई
जलाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.