ETV Bharat / state

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

author img

By

Published : May 23, 2021, 4:12 PM IST

धमतरी के कुरुद में एक शिक्षक दंपति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. श्रीराम टाउन कॉलोनी में रहने वाले तुलेश चंद्राकर और उनकी पत्नी सुमित्रा का शव छत पर खून से लथपथ हालत में मिला. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

murder
हत्या

धमतरी: धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. नगर पंचायत कुरुद की एक कॉलोनी में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. दोनों के सिर को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या

छत पर मिला शिक्षक दंपति का शव

पूरा मामला कुरुद के श्रीराम टाउन काॅलोनी का है. जहां प्रथम एजुकेशन संस्था में नेशनल कंटेन टीम के गणित मास्टर ट्रेनर तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे. बीती रात किसी ने दोनों की हत्या कर दी. सुबह शिक्षक और उनकी पत्नी का शव छत पर मिला. मृतक दंपती के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पति-पत्नी के सिर पर नुकीले पत्थर से वार किया गया. फिलहाल अभी किसी भी नतीजे पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

कोरिया में बेटे ने की मां की हत्या

इधर कोरिया जिले में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. चिरमिरी इलाके में एक निर्दयी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने घर में सो रही मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे युवक का इलाज रांची में इलाज चल रहा था. कुछ हफ्ते पहले ही आरोपी को रांची से इलाज कराकर लाया गया था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.