ETV Bharat / state

धमतरी: आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर 14 लाख की ठगी

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:27 AM IST

धमतरी के कुरूद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों की महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों के साथ 14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

fraud of fourteen lakh rupees from women of self-help group
स्वसहायता समूह की महिलाओं से ठगी

धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र की करीब 29 महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ 14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. इन महिलाओं को वॉशिंग पाउडर बनाने का प्रशिक्षण और मार्केटिंग करने का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपए की ठगी की गई है. जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

स्वसहायता समूह की महिलाओं से ठगी

बेमेतरा: पोस्टमैन पर लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप

लाखों की ठगी

दरअसल कुरूद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों की महिला समूहों को शासकीय योजनाओं का लाभ और प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनाने की बात कहकर महासमुंद जिले के रहने वाले रामशरण टंडन ने ठगी कर ली. आरोपी ने वॉशिंग पाउडर बनाने के बाद उसके मार्केटिंग और बिक्री का भी झांसा दिया. इसके एवज में क्षेत्र के 29 महिला समूहों से करीब 14 लाख रुपए वसूल लिए गए.

करीब 11 महीने बीत जाने के बाद भी महिला समूहों को किसी तरह का कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया. वहीं शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला. जब महिलाओं ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपी रामशरण रकम देने में आनकानी करने लगा. उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. ऐसे में ठगी का अहसास होने पर समूह की महिलाओं ने कुरूद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कांकेर: केबीसी के नाम पर 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, उधार में दबा पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.