धमतरी: शिक्षक को माता-पिता से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि ये बच्चों में शिक्षा की नींव रखते हैं. शिक्षक बच्चों को शिक्षा ही नहीं बल्कि आचरण का ज्ञान भी देते हैं. लेकिन अगर शिक्षक ही खुद की गरिमा भूल जायें तो भला बच्चों का क्या होगा. कुछ ऐसा ही दृश्य धमतरी के एक स्कूल परिसर से सामने आया है. जिले के मगरलोड ब्लॉक में स्कूल परिसर में एक शिक्षक नशे में धुत पाया (Drunk teacher found drunk in Dhamtari ) गया. शिक्षक के नशे की आदत से स्कूल के अन्य शिक्षक भी परेशान हैं.
धमतरी अमलीभांठा स्कूल में नशे में धुत शिक्षक
इस नशेड़ी शिक्षक की कई बार शिकायत की गई. हालांकि शिक्षक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. मंगलवार को फिर ये शिक्षक शराब के नशे में धुत क्लास में पाया गया. इसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूल में कक्षाएं चल रही हैं. इस बीच नशे में टल्ली शिक्षक स्कूल परिसर में गिरा पाया गया. बच्चे और अन्य शिक्षक आसपास दिख रहे हैं. वहीं नशेड़ी शिक्षक अपनी धुन में है.
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में महिला का ऑपरेशन कर सरकारी डॉक्टरों ने निकाला साढ़े 10 किलो का ट्यूमर
ये है मामला
मामला शासकीय प्राथमिक शाला अमलीभांठा, संकुल केन्द्र मोहरेगा का है. यहां स्कूल में पदस्थ एलबी शिक्षक राकेश साहू आयेदिन शराब के नशे में स्कूल में आता था. मंगलवार को एक बार फिर वो नशे में धुत पाया गया. नशेड़ी शिक्षक इतना नशे में था कि वो उठ भी नहीं पा रहा था. शिक्षक की हरकत से परेशान अन्य कर्मचारी ने इसकी सूचना बीईओ ऑफिस को दी. जानकारी मिलते ही एबीईओ केआर साहू, एमके ध्रुव ने स्कूल पहुंच कर उक्त शिक्षक की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. शिक्षक शराब के नशे में सोया था. शिक्षक की स्थिति ऐसी थी कि वह चल भी नहीं पा रहा था. आखिरकार नशेड़ी शिक्षक का बेटा स्कूल आकर अपने पिता को घर ले गया.
इस विषय में एबीईओ कलीराम साहू ने बताया कि शिक्षक एलबी राकेश साहू स्कूल परिसर में शराब के नशे में धुत पाया गया. आगे की कार्रवाई के लिए डीईओ ऑफिस जानकारी भेजी गयी है.