ETV Bharat / state

आपदा में अवसर: कोरोना काल में छात्र ने ढूंढा रोजगार, मूर्ति बना कर रहा है कमाई

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 6:26 PM IST

धमतरी के एक छात्र योगेंद्र साहू ने कोरोना काल के इस संकट को अवसर में बदल दिया है. इस अपदा काल में योगेंद्र ने मूर्ति बनाने का काम शुरू किया है, जिससे वे अच्छी कमाई कर रहा है.

Yogendra Sahu making idol
मूर्ति बनाते योगेंद्र साहू

धमतरी: कोरोना वायरस के दंश ने किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया, जिसके बाद बाजार में मंदी छा गई. इस मंदी ने लाखों लोगों की नौकरी तक छीन ली. वहीं व्यापार जगत को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इस आपदा को कई लोगों ने अवसर में बदल दिया है. धमतरी के रहने वाले एक छात्र योगेंद्र साहू ने खाली समय में मूर्ति निर्माण का काम किया है. इस काम में उसे सफलता भी मिला है.

आपदा में अवसर

मगरलोड क्षेत्र के रांकाडीह गांव में रहने वाले युवक योगेंद्र कुमार साहू गुरुकुल महाविधालय मगरलोड में फाइनल ईयर के छात्र है. योगेंद्र बताते हैं कि उन्होंने लगभग 30 के आसपास गणेश की मूर्ति बनाई थी जो पूरा बिक गया है. इसके साथ ही मगरमच्छ, गाय की मूर्ति भी बनाई है. योगेंद्र बताते हैं कि इस काम से एक तो उनके समय का सदुपयोग हो जा रहा है साथ ही आमदनी भी हो जा रही है.

मूर्ति बेचकर हो रही कमाई

योगेंद्र बताते हैं, लॉकडाउन के कारण एक समय तक चिंता की स्तिथि थी कि घर बैठे आमदनी कैसे होगी और समय कैसे कटेगा, लेकिन गणेश प्रतिमी की बिक्री से अब राह आसान होती दिख रही है और अच्छी खासी आमदनी हो रही है.

पढ़ें: SPECIAL: ड्यूरेबल व्यवसाय पर कोरोना इफेक्ट, लाखों के घाटे से कारोबारी परेशान

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने आर्थिक रफ्तार पर ब्रेक लगाया. जिससे कई लोगों के रोजगार और व्यापार पर बुरा असर पड़ा. लेकिन इस आपदा काल में कई लोगों ने एक काम में अपनी किसमत आजमाई है और नया बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 22, 2020, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.