ETV Bharat / state

धमतरी: खलिहान के खरही में लगी आग, 5 एकड़ की फसल हुई राख

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:22 PM IST

जामपानी गांव में रहने वाली सियाबाई के खलिहान में डेढ लाख रुपए का उपज जल कर नष्ट हो गया है. इसकी शिकायत उन्होंने पटवारी और पंचायत से की है.

आग में 5 एकड़ की फसल तबाह

धमतरी: बोरई थाना इलाके के जामपानी गांव में एक खलिहान में रखे धान के ढेर में देर रात आग लग गई, इस दौरान खलिहान में रखी पांच एकड़ की उपज जलकर खाक हो गई.

सियाबाई के खलिहान में डेढ लाख रुपए का उपज जल कर नष्ट

बता दें कि किसान अपनी फसल को एक जगह इक्कट्ठा करके रखा था, ताकि उनकी मिंजाई कर सके और अच्छे दामों में अपनी उपज को बेच सके. लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर चुका है. इस घटना से उन्हें डेढ लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

पढ़ें- जगदलपुर : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पीड़ित किसान ने ग्राम पंचायत और पटवारी को दे दी है वहीं अब इसकी शिकायत पुलिस में करने की तैयारी में है.

Intro:खलिहान के खरही में लगी आग,5 एकड़ की फसल तबाह

धमतरी के बोरई थाना इलाके के जामपानी गांव में एक खलिहान के खरही में देर रात आग लगने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि इस खलिहान में पांच एकड़ का उपज रखा हुआ था जो आग में जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया है.

बता दे कि ये खलिहान जामपानी गांव की रहने वाली सियाबाई मरकाम की है जिन्होंने अपने फसल को एक जगह इक्कट्ठे कर रखा था ताकि उनकी मिंजाई कर सके और अच्छे दामों में अपने उपज को बेच सके लेकिन उनकी मेहनत पर अब पानी फिर चुका है उनकी माने इस घटना में डेढ़ लाख रु से ज्यादा नुकसान हुआ है.

फिलहाल पीड़ित किसान ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत और पटवारी को दी है वही अब इसकी शिकायत पुलिस में करने की तैयारी में है.

बाईट.... सुना राम उप सरपंच
बाईट....छेदिन बाई किसान
जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Nov 21, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.