ETV Bharat / state

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, सरपंच ने की शिकायत

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:25 PM IST

ग्राम पंचायत टेकापार की सरपंच उर्मिला बाई ने खनिज विभाग, जनपद पंचायत, और थाने में सूचना दी है कि कुछ रेत माफिया जबरदस्ती तांदुला नदी से मशीन लगाकर रेत खनन कर रहे हैं.

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

बालोद: जिले में बहने वाली तांदुला नदी से धडड्ले से रेत की चोरी हो रही है. खनन माफिया पोकलेन मशीनों के जरिए रेत खनन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

ग्राम पंचायत टेकापार की सरपंच उर्मिला बाई ने खनिज विभाग, जनपद पंचायत, और थाने में सूचना दी है कि कुछ रेत माफिया जबरदस्ती तांदुला नदी से मशीन लगाकर रेत खनन कर रहे हैं.

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

ग्रामीणों के तेवर देख भागे माफिया
खनन माफिया तांदुला नदी से बिना किसी अनुमति के मशीन और हाईवा के माध्यम से रेत निकाल रहा था. जिसकी सूचना सरपंच को मिली जिसके बाद पूरा गांव आधी रात को सरपंच के साथ इकट्ठा हो गया जिसके बाद ग्रामीणों के तेवर देख वाहन चालक और अवैध खनन करने वाले मौके से भाग निकले.

चोरी का बडा खेल चल रहा क्षेत्र में
बता दें कि आस-पास के गांव के सरपंचों की जानकारी में नदी से अवैध रेत का खनन हो रहा है. पडकीभाट, उमरादाह, हर्राठेमा, गोड़पाल गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं. दूसरी जगहों पर भी इसी तरह रेत की चोरी हो रही है. गांव वालों ने कई बार इसकी शिकायत खनिज विभाग से की लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें: सीएम बघेल के जन्मदिन पर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों मिला को ये तोहफा

लोगों को समझना होगा खनिज संपदा का मुल्य
वनांचल में बसे गांव में मौजूद छोटी-छोटी नदियों और नालों से इन दिनों रेत की जमकर चोरी की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पोकलेन मशीन लगाकर रात में अवैध खुदाई हो रही है. प्रशासन की नाक के नीचे पूरा खेल चल रहा है पर अब तक केवल एक सरपंच ही उनके खिलाफ सामने आई है. आम जनता को भी खनिज संपदा को बचाने के लिए आगे आना होगा साथ ही संपदा का मुल्य समझना होगा.

Intro:बालोद।

बालोद ज़िले में रेत के माफ़िया इतने हावी हो चले है कि कहीं भी जाकर मशीन लगाकर रेत निकाल रहे हैं बताया जा रहा है कि अब तक सरकार द्वारा रेत खदानों की अनुमति नहीं दी गयी है बावजूद इसके यहां रेत निकाले जा रहे हैं अधिक से अधिक जगहों पर यहीं स्थिति है इसी बीच ज़िले के ग्राम पंचायत टेकापार के सरपंच ने खनिज विभाग जनपद पंचायत व थाने में सूचना दी है कि कुछ लोगों द्वारा ज़बरदस्ती रेत खदान में मशीन लगाकर रेत निकाली जा रही है।


Body:वीओ - बालोद जिले में रेत माफिया जिस तरह हावी हो चले हैं कि बिना किसी अनुमति के खदानों से रेत निकाल रहे हैं ग्राम टेकापार की सरपंच उर्मिला बाई ने इसी तरह की को शिकायत खनिज विभाग और थाने में इसकी शिकायत की है मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा तांदुला नदी से बिना किसी अनुमति के मशीन और हाईवा के माध्यम से रेत निकाला जा रहा था जिसकी सूचना सरपंच को मिली जिसके बाद पूरा गांव आधी रात को इकट्ठा हो चला जिसके बाद ग्रामीणों के तेवर देख वाहन संचालकों को भागना पड़ा।

कर रहे नदी का सीना छलनी

तांदुला नदी में इन दिनों जमकर अवैध खनन हो रहा है गांव गांव सरपंचों की जानकारी में रेत निकाले जा रहे हैं उमरादाह में लगातार रेत की खदान किया जा रहा है वहीं इसमें ग्रामीणों की सहमति बताई जाती है इसी तरह ग्राम पडकीभाट सहित अन्य जगहों पर भी इसी तरह रेत की अवैध निकासी कर रही है जिन सब मे विभाग की भी मिली भगत प्रतीत होती है क्योंकि मौके पर शिकायत करने से कभी विभाग हाज़िर नहीं होता है।

हर्राठेमा में भी चल रही है खुदाई

ग्राम गोड़पाल में भी जमकर मशीन लगाकर रातों-रात अवैध खुदाई की जा रही है प्रशासन की नाक के नीचे सभी खेल हो रहे हैं परंतु अब तक किसी तरह की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है अब तक केवल एक सरपंच के खिलाफ सामने आ पाई है जबकि आम जनता को भी खनिज संपदा को बचाने के लिए आगे आना चाहिए


Conclusion:खनिज संपदा से भरपूर बालोद जिला जहां पर इन दिनों बाहर से आए हुए माफियाओं की नजर है आपको बता दें कि तांदुला जलाशय से निकलने वाली तांदुला नदी एवं वनांचल में बसे गांव के छोटे-छोटे नदियों से इन दिनों रेत की जमकर निकासी की जा रही है जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और इसमें राजनीतिक पद से जुड़े हुए लोगों का नाम भी सामने आ रहा है।

बाइट - उर्मिला बाई, सरपंच टेकापार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.