ETV Bharat / state

Ram Van Gaman Tourism Circuit in Dhamtari: मुकुंदपुर में भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का लोकार्पण, कृष्ण कुंज भी हो रहा तैयार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 8:31 AM IST

baghel inaugurated ram van gaman tourism circuit
श्रीराम की मूर्ति का लोकार्पण

Ram Van Gaman Tourism Circuit in Dhamtari मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया. यह नव निर्मित पर्यटन स्थल राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत बनाई गई है. इस लोकार्पण समारोह में सीएम बघेल ने अन्य कई निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण किया.

श्रीराम की मूर्ति का लोकार्पण

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को धमतरी के नगरी सिहावा के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस दौरान राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत नवनिर्मित भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का सीएम बघेल ने लोकार्पण किया. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.

राम वनगमन पर्यटन परिपथ के तहत किया विकसित: नगरी सिहावा के मुकुंदपुर को 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत विकसित किया गया है. जहां 30 फीट ऊंची भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही श्री सप्तऋषि वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, कॉटेज सहित कई अधोसंरचना विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.व

कृष्ण कुंज भी हो रहा तैयार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पुण्य भूमि से माघी पुन्नी मेले की शुरूआत होती है. भगवान श्रीराम के चरण जहां जहां पड़े हैं, उन्हें विकसित करने की जिम्मेदारी हमने ली है. हमारी सरकार ने भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ ही कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं."

छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ से सियासी समीकरण साधने में जुटी बघेल सरकार
Effect of Ram Van Gaman Path: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा मंदिरों का खजाना
माता कौशल्या मंदिर में बनाई गई भगवान राम की प्रतिमा पर उठने लगे सवाल ?

धान की खरीदी को लेकर कही बड़ी बात: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "कोई भी दिक्कत हो, सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी. हम किसानों के साथ खड़े हैं. चाहे किसानों की बात हो, श्रमिकों की बात हो, हम सभी के साथ खड़े हैं." इस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव सहित कांग्रेस के नेता उपस्थित थे.

Last Updated :Sep 12, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.