पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला, बीजेपी ने थाने का किया घेराव

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:12 PM IST

bjp protest

धमतरी के कुरूद भाजपा कार्यालय (Kurud BJP Office) में विधायक अजय चन्द्राकर ( MLA Ajay Chandrakar) को 'थूकदान' सौंपने पहुंचे युवा कांग्रेसी और भाजपाईयों के बीच हुए धक्कामुक्की ने राजनीति रंग ले लिया है. इस मामले में बीजेपी ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है.

धमतरी: कुरूद भाजपा कार्यालय (Kurud BJP Office) में विधायक अजय चन्द्राकर ( MLA Ajay Chandrakar) को थूकदान सौंपने पहुंचे युवा कांग्रेसी (Youth Congress) और भाजपाईयों (BJP) के बीच हुए झूमाझटकी ने सियासी रूप ले लिया है. घटना के दूसरे दिन भाजपाईयों ने इस मामले को लेकर एसपी कार्यालय (SP Office) का घेराव किया है. वहीं पुलिस प्रशासन (Police Administration) को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. भाजपाईयों का आरोप है कि सत्ता के संरक्षण में गुंडातत्व प्रदेश के शांत राजनीतिक फिजा को प्रदूषित करने की कोशिश कर रहा है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला

डी.पुरन्देश्वरी की विवादित बयान पर सियासत

दरअसल बस्तर में बीजेपी के चिंतन शिविर में बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी.पुरन्देश्वरी द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर युवा कांग्रेसियों ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान कांग्रेसी, बीजेपी विधायक अजय चन्द्राकर को थूकदान प्रदान करने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. विधायक अजय चंद्राकर कार्यालय में ही मौजूद थे.

कांग्रेसियों ने पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर को माला पहनाने की कोशिश की. जिस पर अजय चन्द्राकर ने कांग्रसियों को भाजपा का गमछा पहनाने प्रयास किया गया. युवा कांग्रेस प्रभारी को गमछा भेंट करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता गुस्से में आ गए. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को एक कांग्रेसी नेता ने जबरदस्ती गमछा पहना दिया.

इधर अपने नेता के साथ बहस होते देख भाजपा कार्यकर्ता भी सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर झूमाझटकी हुई और नाराज भाजपाईयों ने कांग्रेसियों को कार्यालय से ही खदेड़ दिया. भाजपाईयों ने कहा है कि कांग्रेस लोकतंत्र का अपमान करने और तोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस जिले के माहौल को खराब करने काम कर रही है. इस घटना में जिम्मेदार कांग्रेसी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

बीजेपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

भाजपा ने अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. पुलिस ने बताया है कि, दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. बहरहाल दोनों पक्षों में झूमाझटकी का यह मामला अब पूरे प्रदेश में सियासी रूप ले रहा है. दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. अब देखना होगा कि कुरूद की इस घटना की चिंगारी कहां तक फैलती है.

Last Updated :Sep 10, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.