धमतरी में दो जगह चाकूबाजी का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:13 PM IST

Knife case in Dhamtari

Dhamtari knife accused arrested: हटकेशर में दो जगहों पर चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने हटकेशर के शराब दुकान के पास और बाजार चौक में चाकूबाजी, लूट, मारपीट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

धमतरीः जिले के हटकेशर में दो जगहों पर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. धमतरी पुलिस ने हटकेशर के शराब दुकान के पास और बाजार चौक में चाकूबाजी, लूट, मारपीट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शराब दुकान के पास चाकूबाजी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के पोस्ट ऑफिस वार्ड के रहने वाले सलाहुद्दीन कुरैशी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार दोस्त करीम खान के होटल के नौकर को ढूंढने के लिए करीम खान के साथ हटकेशर वार्ड के शराब दुकान के पास शुक्रवार को गये हुए थे. शराब दुकान के पास अपने नौकर को ढूंढ रहे थे, उसी समय शराब दुकान के पास लगने वाले खोमचा के अंदर बैठे तीन-चार लड़के बाहर आये और लोग शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. जिस पर मना करने पर कृष्णा उर्फ बिटटू नायक ने अपने जेब से स्प्रिंगदार चाकू निकालकर करीम खान के बांये जांघ में दो-तीन बार वार किया, जिससे करीम खान जमीन पर गिर गया. आरोपियों ने करीम खान के जेब में रखे करीब 13,000 रूपये को लूट लिया. सलाहुद्दीन कुरैशी को भी मारने को उतारू हुये, तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया. उसने दोस्त को बुलाकर फिर हटकेशर शराब दुकान गया जहां पर करीम खान घायल अवस्था में पडा था, जिसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के आधार पर मामले में बिट्टू नायक के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया गया.

धमतरी में दो जगह चाकूबाजी का मामला

यह भी पढ़ेंः रायपुर के कथित डायरी कांड में पूर्व DEO समेत 3 गिरफ्तार, शिक्षा विभाग के लोगों को बदनाम करने की थी साजिश

हटकेशर बाजार चौक के पास दूसरा मामला

दूसरा मामला सिटी कोतवाली में धमतरी के बसंत पटेल ने दर्ज कराया. हटकेशर बाजार चौक के पास वह रोज नास्ता ठेला लगाता है. शुक्रवार की दोपहर करीबन 1 बजे हटकेशर बाजार चौक के पास ठेला लगाया था, उसी समय मनीष नाम का युवक आया और समोसा पार्सल मांगा. समोसा पार्सल पैक करने के बाद मनीष से पैसा मांगा तो वह विवाद कर चला गया था. शाम को मनीष अपने दोस्त बिटटू नायक और एक अन्य दोस्त के साथ वापस आया और बसंत पटेल को उधारी नास्ता देने के लिए मना करते हो कहकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बिटटू चाकू से मनीष मार रहा था. इसी बीच बसंत पटेल का बड़ा भाई बंशीलाल पटेल बीच बचाव करने आया, तो उनके उपर बिटटू चाकू से वार कर दिया जिसपर दोनों भाइयों को चोंट लगी है. इस मामले में बिट्टू नायक, मनीष व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया और पुलिस विवेचना कर रही थी. थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि दोनों मामले में पुलिस ने पांच आरोपी बिट्टू नायक, मनीष, दुर्गेश, ठेमेंद्र लहरे और केशव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.