ETV Bharat / state

Dhamtari crime news नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:17 PM IST

Dhamtari crime news धमतरी की अर्जुनी पुलिस ने एक साल पहले के नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बस स्टैंड में पाउडर बेच रहा था. तभी पुलिस मुखबिर की सूचना पर पहुंची और आरोपी को थाने लाकर शिनाख्ती कराई. शिनाख्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : जिले के अर्जुनी पुलिस (arjuni police station area of dhamtari) ने एक छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि ये आरोपी पाउडर बेचने के बहाने घर मे घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किया था. घटना एक साल पहले की बताई जा रही है. पीड़िता ने अर्जुनी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी बिहार का रहने वाला है. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी (Accused arrested for molesting minor in dhamtari ) है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अर्जुनी में दर्ज छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट का आरोपी धमतरी बस स्टैण्ड मे पाउडर बेचते घूम रहा है. पुलिस सूचना पर रवाना हुई और आरोपी को थाना लेकर आई. एक साल पहले आरोपी ने अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजगहन मे पाउडर बेचने के बहाने घर मे घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने अर्जुनी थाना में दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें -मौसा के घर से गायब हुई नाबालिग से रेप, गिरफ्त में आरोपी

आरोपी को पीड़िता ने पहचाना : पीड़िता से गवाहों के समक्ष आरोपी की शिनाख्ती कराई गई. जो वही व्यक्ति का सही पहचान होना और आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. बताया गया पुलिस आरोपी की तलाश पिछले एक साल से लगातार कर रही थी. पकड़े गए आरोपी का नाम भीम मंडल है. जो लपटोलिया झिकटिया थाना बिहार का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 354 भादवि 08 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है.पूरे प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन बाजपेई, उनि. सुखेन नायक एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.Dhamtari crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.