ETV Bharat / state

धमतरी: जिला जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 24 संक्रमित

धमतरी में लगातार कोरोना केस की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक साथ जिले में 45 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे, जिसमें से दो संक्रमित मरीज कलेक्टर निवास से मिल हैं. इधर, मंगलवार को 36 और कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है. इसमें 24 लोग जिला जेल से हैं.

24 infected corona patients found in dhamtari
जेल में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:58 PM IST

धमतरी: जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एक साथ कई मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. ट्रू-नॉट से हो रही जांच में रोजाना 20 से 25 से मरीज मिल रहे हैं, सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए डीटीएच के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. सोमवार को एक साथ 45 पॉजिटीव मरीज मिले थे, जिसमें से दो पॉजिटीव मरीज कलेक्टर निवास से मिल हैं. जबकि मंगलवार को 36 और संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें से 24 संक्रमित जिला जेल से ही मिले हैं. जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया है.

जिला जेल में एक साथ मिले 24 कोरोना से संक्रमित मरीज

पढ़ें- राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी कोविड अस्पताल में एडमिट नहीं हुए CMO !

मंगलवार को जेल में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमितों के संपर्क में आने वाले कैदियों की अब पहचान शुरू की जा रही है और फिर से जेल को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इन दिनों जेल में 206 कैदी और 2 सजायाफ्ता कैदी हैं, हाल ही में यहां 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

बढ़ रहा कोरोना केस का आंकाड़ा

बहरहाल जिले में कोरोना केस के आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या 345 के पार पहुंच चुकी है, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 166 मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS सहित जिले के डीसीएच स्थित कोविड-19 अस्पताल में जारी है.

धमतरी: जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एक साथ कई मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. ट्रू-नॉट से हो रही जांच में रोजाना 20 से 25 से मरीज मिल रहे हैं, सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए डीटीएच के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. सोमवार को एक साथ 45 पॉजिटीव मरीज मिले थे, जिसमें से दो पॉजिटीव मरीज कलेक्टर निवास से मिल हैं. जबकि मंगलवार को 36 और संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें से 24 संक्रमित जिला जेल से ही मिले हैं. जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया है.

जिला जेल में एक साथ मिले 24 कोरोना से संक्रमित मरीज

पढ़ें- राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी कोविड अस्पताल में एडमिट नहीं हुए CMO !

मंगलवार को जेल में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमितों के संपर्क में आने वाले कैदियों की अब पहचान शुरू की जा रही है और फिर से जेल को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इन दिनों जेल में 206 कैदी और 2 सजायाफ्ता कैदी हैं, हाल ही में यहां 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

बढ़ रहा कोरोना केस का आंकाड़ा

बहरहाल जिले में कोरोना केस के आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या 345 के पार पहुंच चुकी है, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 166 मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS सहित जिले के डीसीएच स्थित कोविड-19 अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.