ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में तेंदुए की खाल की तस्करी में तीन और गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:26 PM IST

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

दंतेवाड़ा वन विभाग (Dantewada Forest Department) टीम ने पातररास में शिक्षक के घर से तेंदुए की खाल बरामदगी मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने 16 अप्रैल को आरोपी शिक्षक आरोपी संतोष जायसवाल को गिरफ्तार किया था.

दंतेवाड़ा: पातररास में शिक्षक के घर से तेंदुआ खाल की बरामदगी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल के बयान के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है. मामले में जोग राम, सनकु पदामी और जुडूम उर्फ चंदू लाल सतनामी को गिरफ्तार किया है. शिक्षक संतोष जायसवाल और गीदम के रहने वाले जुडूम उर्फ चंदू लाल सतनामी ने जोग राम और सनकु पदामी से तेंदुए का चमड़ा खरीदा था. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इन लोगों से पूछताछ में और भी लोगों के नाम खुलासे हो सकते हैं.

दंतेवाड़ा में तेंदुए खाल के साथ शिक्षक गिरफ्तार

जानिये क्या है मामला

जिले में लगातार वन्यप्राणियों के खाल की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए वन अमला सतर्क है और निगरानी रखे हुए है. दंतेवाड़ा वन विभाग (Dantewada Forest Department) को 16 अप्रैल को एक और बड़ी सफलता मिली थी. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने पातररास में शिक्षक के यहां दबिश देकर तेंदुए की खाल बरामद किया था. शिक्षक खाल को तस्करों को बेचने की तैयारी में लगा हुआ था. आरोपी के पास से चीतल के भी चार खाल जब्त किए थे. आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल को गिरफ्तार कर रेंज ऑफिस लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही थी.

बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंस्पेक्टर को किया अगवा

एक महीने पहले नामी-गिरामी लोग हुए थे गिरफ्तार
जिले में एक महीने पहले भी पुलिस ने कुछ नामी-गिरामी लोग तेंदुए खाल तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. खाल तस्करी मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की भी जांच अभी जारी है. इसमें भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.