ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, अंत्योदय कार्ड धारियों को लगा टीका

author img

By

Published : May 2, 2021, 9:34 PM IST

उम्मीद है कि हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा. उम्मीद है कि हम दोबारा खुली हवा में सांस ले सकेंगे. दंतेवाड़ा में आज कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. 18 साल से 45 साल आयु वर्ग के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला है. अंत्योदय कार्ड धारियों को सर्वप्रथम टीका लगाया गया है.

third-phase-of-corona-vaccination-begins-in-dantewada
दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हुआ है. लेकिन कई जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत आज हुई है. दंतेवाड़ा में 2 मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 से 45 उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. अंत्योदय कार्ड धारियों को सर्वप्रथम टीका लगाया गया है. इसके लिए शासन-प्रशासन ने अलग से 4 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए हैं.

दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

सेल्फी जोन और बस की व्यवस्था

युवा वर्ग को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन ने सेल्फी जोन बनाया है. वैक्सीनेशन के बाद लोग यहां सेल्फी ले सकेंगे. बता दें इन केंद्रों में प्रशासन ने बसों की व्यवस्था भी की है. ताकि दूरस्थ इलाकों से आने वाले ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया जा सके. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद उन्हें दोबारा उनके गांव तक भेजा जा सके.

छत्तीसगढ़ में 370 शिक्षकों की कोरोना से मौत, अधिकांश की लगाई गई थी कोविड ड्यूटी

प्रशासन ने की तैयारी

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मंडल को नियुक्त किया गया है. टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण दिया गया है. जिले में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण केंद्रों की देख-रेख के लिए अन्य चार अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.

दंतेवाड़ा में 3200 वैक्सीन मिले

दंतेवाड़ा में टीकाकरण की शुरुआत के लिए 3200 वैक्सीन की खेप भेजी गई है. जिसे 4 वैक्सीनेशन केंद्रों के जरिए लोगों को लगाया जा रहा है. वैक्सीन की शुरुआत छत्तीसगढ़ में काफी धीरे हुई है. पहले दिन महज 16 जिलों में ही वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. आज अन्य जिलों में वैक्सीनेशन शुरू की गई है.

पंडरिया ब्लॉक में एक ही दिन में 3 शिक्षकों की कोरोना से मौत

शराब नहीं पीने की शपथ

कलेक्टर ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के पहले शपथ दिलाई है कि वैक्सीनेशन के तीन दिन बाद तक शराब नहीं पीना है. साथ ही स्वस्थ रहना है. लोगों को भी स्वस्थ रखना है. कलेक्टर के साथ सभी ने शपथ ली है.

डोर-टू-डोर कोरोना किट वितरण की तैयारी

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 30 हजार कोरोना किट तैयार किए हैं. जिसे सरपंच, सचिव और नगरपालिका के माध्यम से डोर-टू-डोर पहुंचाया जाएगा. किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण, सर्दी-खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण पाए जाने पर सर्वप्रथम किट का उपयोग कर उसका इलाज प्रारंभ कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.