ETV Bharat / state

सुरक्षाबल के जवानों को मिली सफलता, 2 खूंखार नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:49 PM IST

जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया है.

two active naxalites arrested
गिरफ्त में खूंखार नक्सली

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव के जंगल में कुछ नक्सली ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं.

सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवानों की एक संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचते ही जवानों ने संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने दो सक्रिय नक्सली हुर्रा मड़कामी और जोगा कुंजाम को गिरफ्तार कर लिया.

नक्सलियों से कई सामान बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली साल 2012 से नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तार हुए नक्सली ग्रामीणों और जवानों की हत्या, आगजनी और लूटपाट जैसे गंभीर वारदात में शामिल रहे हैं. इनके पास से जवानों ने 1 बंडा, 1 तीर बम, 4 टाइगर बम समेत दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है.

बीजापुर: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली का शव बरामद

सुरक्षाबलों के अभियान से नक्सली पस्त

नक्सली मोर्चे पर जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. शनिवार की सुबह ही जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए दुआलीकरका में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में डंप किए गए विस्फोटक को भी बरामद किया था.

बीजापुर से बरामद किया गया महिला नक्सली का शव

इसके अलावा पुलिस ने बीते 20 अक्टूबर को बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में महिला नक्सली का शव बरामद किया था. यहां से भी पुलिस ने विस्फोटक समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.