ETV Bharat / state

Dantewada: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन इनामी महिला नक्सली ढेर

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:42 AM IST

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Police-Naxal Encounter) के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं (Three women Naxalites killed). जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एसपी अभिषेक पलल्व ने बताया कि इस ऑपरेशन में डीआरजी की महिला कमांडो भी शामिल हुई.

three prize women naxalites killed
दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कटेकल्याण में हुई. यह मुठभेड़ अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.

मुठभेड़ में तीन इनामी महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. नक्सलियों की मीटिंग हो रही है और गांव वालों से वसूली की जा रही है. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर पहुंची. इस मुठभेड़ में डीआरजी महिला कमांडो की टीम भी थी. जिन्होंने मुठभेड़ में हिस्सा लिया और तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया.

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

तीन महिला नक्सलियों को मिले शव

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं. एसपी ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के रूप में हुई है. तीनों कटेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट (Katekalyan Area Committee of Maoists) की सक्रिय सदस्य थी. उन्होंने आगे बताया तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटनास्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवॉल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कटेकल्याण में हुई. यह मुठभेड़ अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.

मुठभेड़ में तीन इनामी महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. नक्सलियों की मीटिंग हो रही है और गांव वालों से वसूली की जा रही है. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर पहुंची. इस मुठभेड़ में डीआरजी महिला कमांडो की टीम भी थी. जिन्होंने मुठभेड़ में हिस्सा लिया और तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया.

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

तीन महिला नक्सलियों को मिले शव

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं. एसपी ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के रूप में हुई है. तीनों कटेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट (Katekalyan Area Committee of Maoists) की सक्रिय सदस्य थी. उन्होंने आगे बताया तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटनास्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवॉल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.